PAK vs NZ: बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए रचा इतिहास, इस लिस्ट में विराट कोहली को भी पछाड़ा

PAK vs NZ: बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए रचा इतिहास, इस लिस्ट में विराट कोहली को भी पछाड़ा

ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 79 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों के सामने 262 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर का पीछा करते हुए बाबर आजम ने अकेले लड़ाई लड़ते हुए 79 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। पाकिस्तान की पूरी टीम महज 182 रनों पर ढेर हो गई। हालांकि पाकिस्तान की इस हार के बावजूद कप्तान बाबर आजम ने इतिहास रच दिया है। वह वनडे क्रिकेट में 60 से अधिक की औसत से रन बनाने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस पारी के बाद उनका वनडे क्रिकेट में बैटिंग औसत 60.11 का हो गया है।

World Cup Super League Points Table: न्यूजीलैंड ने भारत से छीना नंबर 1 का ताज, पाकिस्तान को भी हुआ नुकसान

बात बाबर आजम के वनडे करियर की करें तो उन्होंने अभी तक 50 ओवर फॉर्मेट में खेले 94 मैचों में इस लाजवाब औसत के साथ 4809 रन बनाए हैं। उनके नाम 17 शतक और 24 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

पाकिस्तान बल्लेबाजों का वनडे क्रिकेट में बेस्ट बैटिंग औसत-

बाबर आजम – 60.11

इमाम-उल-हक – 50.9

जहीर अब्बास – 47.62

हारिस सोहेल – 45.44

फखर जमां – 44.73

मिस्बाह-उल-हक – 43.4

इमाद वसीम – 42.86

मोहम्मद यूसुफ – 42.08

जावेद मियांदाद – 41.7

फवाद आलम – 40.25

इंजमाम-उल-हक – 39.53

2016 में कप्तान बनने के लिए उतावले थे विराट कोहली, लेकिन रवि शास्त्री के ‘गुरु ज्ञान’ ने खोल दी आंखें

वहीं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम ने विराट कोहली को भी पछाड़ दिया है। इस पोजिशन पर बाबर ने 76 मैचों में 65.66 की बेहतरीन औसत के साथ 4268 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली का औसत 204 मुकाबलों के बाद 60.83 का है। कोहली के नाम नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 10463 रन दर्ज है।

BPL में सामने आया एक और विवाद, क्या ये बल्लेबाज हो गया था आउट?

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए बेस्ट औसत (कम से कम 20 मैच)

बाबर आज़म (PAK) – 65.66

विराट कोहली (IND) – 60.83

विव रिचर्ड्स (WI) – 57.57

स्टीव स्मिथ (AUS) – 55.86

फाफ डु प्लेसिस (SA) – 55.5

जो रूट (ENG) – 54.39

Source link