RR vs RCB Live: रजत पाटीदार को 13 रन पर मिला जीवनदान, पावरप्ले के बाद बैंगलोर का स्कोर 46/1

RR vs RCB Live: रजत पाटीदार को 13 रन पर मिला जीवनदान, पावरप्ले के बाद बैंगलोर का स्कोर 46/1

07:59 PM, 27-May-2022

रजत को मिला जीवनदान

पिछले मैच में नाबाद शतक लगाने वाले रजत पाटीदार को इस मैच में 13 रन पर बड़ा जीवनदान मिल गया है। पावरप्ले के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर रजत ने बैकवर्ड प्वाइंट पर शॉट खेला लेकिन वहां मौजूद रियान पराग ने कैच छोड़ दिया। इसी के साथ पावरप्ले भी समाप्त हो गाया। इस दौरान बैंगलोर ने एक विकेट खोकर 46 रन बनाए। छह ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर: 46/1, फाफ डुप्लेसी (17*), रजत पाटीदार (14*)

07:41 PM, 27-May-2022

विराट फिर फेल

विराट कोहली एक बार फिर से बड़े मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वह आठ गेंदों में सात रन बनाकर आउट हुए। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेट के पीछे सैमसन के हाथों कैच कराया। दो ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर: 13/1, फाफ डुप्लेसी (2*), रजत पाटीदार (0*)

07:35 PM, 27-May-2022

कोहली ने लगाया पहला छक्का

विराट कोहली ने मैच का पहला छक्का लगाया। उन्होंने ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर कलाइयों के सहारे हवाई शॉट खेला और गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया। एक ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर: 8/0, विराट कोहली (7*), फाफ डुप्लेसी (1*)

07:05 PM, 27-May-2022

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 

विराट कोहली, फ़ाफ़ डुप्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वानिंदू हसरंगा, जोस हेजलवुड, मोहम्मद सिराज

राजस्थान रॉयल्स : 

जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मकॉय, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा

 

07:04 PM, 27-May-2022

बिना बदलाव के उतरी दोनों टीम

राजस्थान और बैंगलोर ने पिछली टीम पर ही भरोसा जताया है और इस मैच में कोई बदलाव नहीं किया है। 

07:00 PM, 27-May-2022

टॉस रिपोर्ट

दूसरे क्वॉलिफायर में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर बैंगलोर के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। 

06:36 PM, 27-May-2022

पर्पल कैप की आखिरी जंग

सर्वाधिक रन (ऑरेंज कैप) बनाने के मामले में जोस बटलर सबसे आगे हैं। वह इस सीजन में 700 से अधिक रन बना चुके हैं और उनका विजेता बनना तय है। वहीं सर्वाधिक विकेट (पर्पल कैप) की दौड़ में युजवेंद्र चहल और वानिंदु हसरंगा के बीच टक्कर है। चहल 26 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं जबकि हसरंगा 25 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। दोनों खिलाड़ी आज एक-दूसरे के सामने हैं और आज के मैच में यह तय हो जाएगा कि पर्पल कैप किसके सिर पर सजेगी। 

 

06:32 PM, 27-May-2022

पिछली पांच भिड़ंत का हाल

दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मुकाबलों में बैंगलोर का पलड़ा भारी रहा है। इस दौरान आरसीबी ने चार जीत दर्ज की है जबकि राजस्थान ने एक बार बाजी मारी है। राजस्थान के लिए अच्छी बात यह है कि उसने पिछली भिड़ंत यानी पिछले महीने खेले गए मुकाबले में बैंगलोर को 29 रन से हराया था। इस सीजन में दोनों टीमें दो बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं। इसमें बैंगलोर और राजस्थान दोनों ने एक-एक जीत हासिल की है। 

06:30 PM, 27-May-2022

फाइनल में पहुंचने का आखिरी मौका

राजस्थान और बैंगलोर दोनों टीमों के लिए फाइनल में पहुंचने का आज आखिरी मौका है। दूसरे क्वॉलिफायर में जीतने वाली टीम खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। जबकि हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा। 

06:06 PM, 27-May-2022

RR vs RCB Live: रजत पाटीदार को 13 रन पर मिला जीवनदान, पावरप्ले के बाद बैंगलोर का स्कोर 46/1

नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। आईपीएल 2022 में आज दूसरा क्वॉलिफायर खेला जा रहा है, जिसमें दूसरे फाइनलिस्ट का पता चलेगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच ‘करो या मरो’ का मुकाबला है। मैच की विजेता टीम रविवार को खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। जबकि हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा।

 

Source link