Sensex Closing Bell: शुरुआती सुस्ती के बाद बाजार में मजबूती लौटी; सेंसेक्स 401 अंक चढ़ा, निफ्टी सौ अंक ऊपर

Sensex Closing Bell: शुरुआती सुस्ती के बाद बाजार में मजबूती लौटी; सेंसेक्स 401 अंक चढ़ा, निफ्टी सौ अंक ऊपर

Sensex Closing Bell Share Market Closing Sensex Nifty Gold Silver Rates Toda

शेयर बाजार
– फोटो : pixabay

विस्तार

घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अच्छी मजबूती के साथ बंद हुआ। सोमवार को सेंसेक्स 401.04 (0.67%) अंकों की बढ़त के साथ 60,056.10 अंकों  के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 119.35 (0.68%) अंकों की बढ़त के साथ 17,743.40 अंक पर बंद हुआ।

बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में रही तेजी

सोमवार में बाजार की तेजी में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों का योगदान रहा। एनएसई पर निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.61% की मजबूती दिखी। फाइनेंशियल, IT और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में भी तेजी दिखी। वहीं दूसरी ओर फार्मा, ऑटो और मीडिया सेक्टर के शेयरों में नरमी दिखी

हफ्ते के पहले दिन कारोबारी सेशन समाप्त होने के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

सोना 345 रुपये सस्ता हुआ, चांदी 675 रुपये नरम पड़ी

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना  345  रुपये गिरकर 60,065 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।    पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।  इस दौरान चांदी भी 675 रुपये टूटकर 74,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ”दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 345 रुपये की गिरावट के साथ 60,065 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। विदेशी बाजारों में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ क्रमश: 1,982 डॉलर प्रति औंस और 24.95 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे।    एशियाई कारोबारी घंटों में सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।

Source link