Shoe Theft Case: चलती ट्रेन में सीट के नीचे से चोरी हुआ जूता, ढूंढने में जुटी दो राज्यों की पुलिस

Shoe Theft Case: चलती ट्रेन में सीट के नीचे से चोरी हुआ जूता, ढूंढने में जुटी दो राज्यों की पुलिस

Muzaffarpur News: चलती ट्रेन में बर्थ के नीचे से एक शख्स के जूते चोरी हो गए हैं और उसने इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन (Police Station) में दर्ज कराई है. जिसके बाद से यूपी (UP) और बिहार (Bihar) की पुलिस जूते और जूते चोरी करने वाले को ढूंढ रही है. पुलिस ने जूता चोरी करने के मामले में जीरो एफआईआर दर्ज की है. सोशल मीडिया पर इस खबर की जोर-शोर से चर्चा हो रही है. पीड़ित के मुताबिक, यूपी के मुरादाबाद पहुंचने पर उसने अपनी सीट के नीचे जूता देखा तो वह चोरी हो चुका था. इसके बाद उसने रेल मदद ऐप पर शिकायत दर्ज करवाई.

पुलिस ने दर्ज की जूता चोरी की एफआईआर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित का नाम राहुल कुमार झा है. राहुल कुमार झा के मुताबिक, वह जयनगर क्लोन स्पेशल ट्रेन नंबर 04652 के डिब्बा नंबर बी-4 की 51 नंबर सीट पर बैठा था. वह अंबाला स्टेशन से ट्रैवल कर रहा था. इस दौरान उसके जूते चोरी हो गए. हालांकि, छोटी-मोटी चीजें चोरी होने पर लोग अक्सर शिकायत दर्ज नहीं कराते हैं, लेकिन राहुल कुमार झा का ये कदम दिलचस्प है.

चोरी हुए जूते ढूंढने में जुटी पुलिस

बता दें कि रेल थाना मुजफ्फरपुर का रेफरेंस देते हुए पीड़ित राहुल कुमार झा ने मुरादाबाद में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले पर रेल थाना पुलिस के एसएचओ दिनेश कुमार साहू ने कहा कि एक पैसेंजर राहुल कुमार झा के जूते चोरी होने की जीरो एफआईआर दर्ज की गई है. चोरी हुए जूते और चोर को पकड़ने की कोशिश जारी है.

चलती ट्रेन में चोरी हुए जूते

पीड़िता राहुल कुमार झा ने बताया कि वह बीते 28 अक्टूबर को अंबाला से मुजफ्फरपुर आने के लिए ट्रेन से यात्रा कर रहे थे. यूपी के मुरादाबाद में जब नींद से जगने के बाद उन्होंने अपने जूते देखे तो वो गायब थे. इसकी शिकायत उन्होंने रेल मदद ऐप पर की. इसके बाद मुरादाबाद में रेल थाना मुजफ्फरपुर का रेफरेंस देते हुए शिकायत दर्ज करवाई.

शिकायत के मुताबिक, पीड़ित के राहुल कुमार झा के जूते नीले रंग और कैंपस कंपनी के थे. राहुल कुमार झा बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले हैं. राहुल ने अज्ञात शख्स के खिलाफ जूते चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई है.

$(window).on(‘load’, function() {
var script = document.createElement(‘script’);
script.src = “https://connect.facebook.net/en_GB/sdk.js#xfbml=1&version=v5.0&appId=2512656768957663&autoLogAppEvents=1”;
document.body.appendChild(script);
});

Source link