UP Election 2022: फिरोजाबाद में इन मुद्दों पर भिड़ीं राजनीतिक पार्टियां, सपा-भाजपा पर कांग्रेस का हमला, इस लड़की ने की सबकी बोलती बंद

सार

चाय पर चर्चा और चूड़ी फैक्ट्री और कांच बनाने वाली कंपनी में काम करने वालों मजदूरों और युवाओं से बातचीत के बाद ‘अमर उजाला’ का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच पहुंचा।

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश चुनाव 2022, राजनीतिक दलों से चर्चा
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

विपक्षी राजनीतिक दलों ने वर्तमान सरकार पर जमकर निशाना साधा तो वहीं भाजपा ने भी तगड़ा पलटवार किया। चाय पर चर्चा और चूड़ी फैक्ट्री और कांच बनाने वाली कंपनी में काम करने वालों मजदूरों और युवाओं से बातचीत के बाद ‘अमर उजाला’ का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच पहुंचा। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बसपा और आप के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। सभी ने अपने उन एजेंडों के बारे में भी बताया, जिसे लेकर वह जनता के बीच वोट मांगने जाएंगे। पढ़िए किस नेता ने क्या कहा?

विकास के मुद्दे पर बोली भाजपा
कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले भाजपा के जिला अध्यक्ष राकेश संघवार ने कहा कि योगी जी की सरकार के आने के बहुत सारे काम हुए। आसफाबाद का ओवरब्रिज, चंद्रवार गेट का अंडरपास, रेलवे कॉलोनी का ओवरब्रिज…आदि। यहां लगातार काम चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में सड़कों का निर्माण, अटल पार्क, अस्पताल, मेडिकल कॉलेज बने हैं। भाजपा नेता ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में 30 नए मेडिकल कॉलेज, पांच नए एक्सप्रेस वे, पांच नए एयरपोर्ट। फिरोजाबाद के लिए एक मेडिकल कॉलेज, इस शहर को मीठा पानी दिया। रेलवे क्रॉसिंग के सारे ओवरब्रिज बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के अलावा पूर्वाचल में दो छोटे छोटे 91-91कीमी के एक्सप्रेस वे, गंगा एक्सप्रेस की भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है। बहुत जल्दी देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। 

विपक्ष ने किया पटलवार
विपक्षी दलों के नेता ने कहा कि सारे विकास कागजों पर हैं। घरातल पर नहीं हैं। बस इनको फीता काटना है। सपा नेता शिवराज सिंह यादव ने कहा कि मैं ये कहना चाहता हूं माननीय अखिलेश यादव ने पूर्वाचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करके काम चालू करा दिया था। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में किसी भी प्रदेश के किसी भी मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल में 3960 मेगावाट बिजली बनाने का काम किया है, जो स्वतंत्र भारत का इतिहास है। सपा नेता ने आगे कहा कि ओभरा में 660 मेगावाट, पनकी में 1320 मेगावाट, जवाहरपुर में 1320 मेगावाट, हरद्वागंज में 660 मेगावाट। स्वतंत्र भारत के इतिहास में किसी भी प्रदेश के कोई भी मुख्यमंत्री ने नहीं किया। इसके अलावा उन्होंने जेराझाल परियोजना का जिक्र किया। उन्होंने आगे कहा कि जहां खड़ें हैं, यहां भी खारा पानी है, पानी तक उपलब्ध नहीं करा पाए। सबसे ज्यादा डेंगू से मौत यहां हुई है। हमने उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम किया है। हमने वो काम किया जो आजतक किसी ने नहीं किया। 

सपा-भाजपा पर कांग्रेस का हमला
कांग्रेस के नेता ने कहा कि सबसे पहले सभी को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज की बात है तो आसफाबाद क्रॉसिंग को लेकर 38 करोड़ पहले ही सेंगसन हो गया था, जब राजबब्बर सांसद थे। क्रांगेस देश बनाने के लिए चुनाव लड़ती है। कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने मेडिकल कॉलेज को हड़पने का काम किया। जैन साब ने इसको दान में दिया था। हम जनता के साथ है। सपा और भाजपा एक ही तरह का काम करती है। एक का काम देश बेचने का है, दूसरे का काम परिवार को खुशहाल व आगे बढाने का है। वहीं भाजपा ने नफरत फैलाने का काम किया है। इस पर सपा ने पलटवार करते हुए कहा कि हमने उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम किया है। हमने वो काम किया जो आजतक किसी ने नहीं किया। 

इस छात्रा ने की सबकी बोलती बंद
निकिता दीक्षित नाम की एक छात्रा ने सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की बोलती बंद कर दी। इस छात्रा ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव को अपना आदर्श बताया। उन्होंने कहा कि जमीन पर प्रियंका में लोगों की मदद करने का जो साहस है, वो लाजवाब है। वैसे तो सभी राजनीतिक पार्टियां कहती है कि हमने ये किया, हमने वो किया। जब हाथरस की घटना हुई थी तब कहां थी ये सभी पार्टियां। इतना सब होने के बाद फिरोजाबाद में 12 बजे के बाद अगर लड़की किसी काम के लिए निकलती है तो क्या उसके लिए कोई बंदोबस्त है? लड़कियों की सुरक्षा सही नहीं है। सरकार को महिला सुरक्षा पर काम करने की दरकार है।  

आप के नेता ने क्या कहा…
आप के जिला अध्यक्ष रघुनंदन ने कहा कि जनता से सबको बारी बारी से मौका दिया। जिसने काम नहीं किया उसे हटाया गया और जिसने काम किया उसे रखा। मैं कहता हूं कि सभी के रिश्तेदार दिल्ली में रहते हैं एक बार फोन कर पूछ लें कि दिल्ली में हमारी सरकार से कैसे सभी को फ्री बिजली, फ्री पानी दिया। उधर, बसपा के नेता ने कहा कि सपा के कार्यकाल में जितना अत्याचार हुआ, उससे कहीं ज्यादा भाजपा सरकार में हुआ। इसके अलावा राजनीतिक दलों से चर्चा के दौरान किसान का मुद्दा, रोजगार का मुद्दा भी उठा। 

समर्थकों ने क्या कहा?

  • भाजपा के समर्थकों ने कहा कि योगी सरकार में प्रदेश अपराधमुक्त हुआ है। सपा सरकार में लोगों का खून चूसा गया।  
  • सपा के समर्थकों ने कहा कि भाजपा सरकार में पुलिस बेलगाम हो गई है। थाने में बिना पैसे के कोई काम नहीं होता। एफआईआर तक नहीं लिखी जाती। बाजपा वाले भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश की बात करते हैं। भाजपा के लोग ही अधिकारियों का कॉलर पकड़ते हैं और गुंडागर्दी करते हैं। 
  • सपा ने कहा कि अपराध मुक्त प्रदेश के सीएम योगी आदित्याथ पर कितने मुकदमे थे?
  • वहीं, एक युवा छात्र ने कहा कि केंद्र में सात और राज्य में साढ़े चार साल हो गए कितने लोगों को रोजगार मिले। रोजगार न मिलने के चलते 31 युवाओं ने आत्महत्या कर ली। इस दौरान भर्ती का मुद्दा भी उठाया।

विस्तार

विपक्षी राजनीतिक दलों ने वर्तमान सरकार पर जमकर निशाना साधा तो वहीं भाजपा ने भी तगड़ा पलटवार किया। चाय पर चर्चा और चूड़ी फैक्ट्री और कांच बनाने वाली कंपनी में काम करने वालों मजदूरों और युवाओं से बातचीत के बाद ‘अमर उजाला’ का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच पहुंचा। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बसपा और आप के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। सभी ने अपने उन एजेंडों के बारे में भी बताया, जिसे लेकर वह जनता के बीच वोट मांगने जाएंगे। पढ़िए किस नेता ने क्या कहा?

विकास के मुद्दे पर बोली भाजपा

कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले भाजपा के जिला अध्यक्ष राकेश संघवार ने कहा कि योगी जी की सरकार के आने के बहुत सारे काम हुए। आसफाबाद का ओवरब्रिज, चंद्रवार गेट का अंडरपास, रेलवे कॉलोनी का ओवरब्रिज…आदि। यहां लगातार काम चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में सड़कों का निर्माण, अटल पार्क, अस्पताल, मेडिकल कॉलेज बने हैं। भाजपा नेता ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में 30 नए मेडिकल कॉलेज, पांच नए एक्सप्रेस वे, पांच नए एयरपोर्ट। फिरोजाबाद के लिए एक मेडिकल कॉलेज, इस शहर को मीठा पानी दिया। रेलवे क्रॉसिंग के सारे ओवरब्रिज बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के अलावा पूर्वाचल में दो छोटे छोटे 91-91कीमी के एक्सप्रेस वे, गंगा एक्सप्रेस की भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है। बहुत जल्दी देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। 

विपक्ष ने किया पटलवार

विपक्षी दलों के नेता ने कहा कि सारे विकास कागजों पर हैं। घरातल पर नहीं हैं। बस इनको फीता काटना है। सपा नेता शिवराज सिंह यादव ने कहा कि मैं ये कहना चाहता हूं माननीय अखिलेश यादव ने पूर्वाचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करके काम चालू करा दिया था। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में किसी भी प्रदेश के किसी भी मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल में 3960 मेगावाट बिजली बनाने का काम किया है, जो स्वतंत्र भारत का इतिहास है। सपा नेता ने आगे कहा कि ओभरा में 660 मेगावाट, पनकी में 1320 मेगावाट, जवाहरपुर में 1320 मेगावाट, हरद्वागंज में 660 मेगावाट। स्वतंत्र भारत के इतिहास में किसी भी प्रदेश के कोई भी मुख्यमंत्री ने नहीं किया। इसके अलावा उन्होंने जेराझाल परियोजना का जिक्र किया। उन्होंने आगे कहा कि जहां खड़ें हैं, यहां भी खारा पानी है, पानी तक उपलब्ध नहीं करा पाए। सबसे ज्यादा डेंगू से मौत यहां हुई है। हमने उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम किया है। हमने वो काम किया जो आजतक किसी ने नहीं किया। 

Source link