UP Election Live Final Phase: 54 सीटों पर मतदान जारी, योगी बोले-आपका एक वोट माफियावादियों और दंगावादियों से प्रदेश को बचाएगा

UP Election Live Final Phase: 54 सीटों पर मतदान जारी, योगी बोले-आपका एक वोट माफियावादियों और दंगावादियों से प्रदेश को बचाएगा

08:11 AM, 07-Mar-2022

वाराणसी के कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की सूचना

वाराणसी के मंजूश्री शिक्षण संस्थान पर बनाया गए मतदान केंद्र के भाग संख्या 180 की ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना है। मतदान शुरू होने के एक घंटे तक बनी नहीं है।

वाराणसी के रोहनिया प्राथमिक विद्यालय दरेखू के बूथ संख्या 115 का वीवीपैट मशीन खराब व बूथ संख्या 114 पर ईवीएम मशीन सेट करने में समय लगने के कारण आधा घंटा देरी से मतदान शुरू हुआ। सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रभाशंकर शुक्ला ने मौके पर बताया कि मशीन में खराबी थी जिसको ठीक कर दिया गया।

जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर के बूथ संख्या 186 पंचायत भवन सकरा में एक घंटे देर से मतदान शुरू हुआ है। यह देरी ईवीएम में खराबी के चलते हुई।

08:07 AM, 07-Mar-2022

मतदान केवल वही कर सकता है जिसका नाम मतदाता सूची में दर्ज होगा- जौनपुर उप जिला निर्वाचन अधिकारी

जौनपुर में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा भ्रामक सूचनाएं फैलाई जा रही हैं कि वोटर लिस्ट में नाम न होने पर बूथ पर जाकर एक फार्म भर कर वोट पड़ सकता है। यह असत्य, निराधार एवं भ्रामक सूचना है। मतदान केवल वही कर सकता है जिसका नाम पहले से मतदाता सूची में दर्ज होगा।

08:00 AM, 07-Mar-2022

पीएम की अपील- बनाएं वोटिंग का नया रिकॉर्ड

यूपी में आज आखिरी चरण का मतदान चल रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी आता है। ऐसे में पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है कि, ‘उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।’

 

07:56 AM, 07-Mar-2022

सीएम योगी ने लोगों से की- पहले मतदान फिर जलपान की अपील

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों से मतदान करने की अपील करते हुए ट्वीट किया- ‘उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है। सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा। अतः पहले मतदान करें फिर जलपान करें।’

07:43 AM, 07-Mar-2022

भाजपा प्रत्याशी बोले- पार्टी जीत रही 350 से ज्यादा सीटें

वाराणसी उत्तरी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रविंद्र जायसवाल सुबह ही मतदान के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा 350 से ज्यादा सीटें जीतेगी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

07:34 AM, 07-Mar-2022

आजमगढ़ के वोटरों में भारी उत्साह

उत्तर प्रदेश में आज सातवें यानी आखिरी चरण का मतदान शुरू हो चुका है। इस बीच नौ जिलों की 54 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। आजमगढ़ से सामने आ रही तस्वीरें दिखा रही हैं कि यहां के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर कितना उत्साह है। यहां के अधिकतर बूथों पर वोटिंग के लिए निर्धारित समय से पहले से ही काफी-चहल पहल देखी जा रही है।

07:28 AM, 07-Mar-2022

भदोही में दिखा लोगों में उत्साह

भदोही में तमाम बूथों पर सुबह से ही लोगों में मतदान के लिए उत्साह दिखाई दे रहा है। यहां गोपीगंज के काली महाल स्थित बूथ पर सुबह सात बजे से पहले ही लोग कतार में खड़े दिखाई दिए।

07:21 AM, 07-Mar-2022

मऊ में सुबह से ही शुरू हुआ मतदान

मऊ जिले के सुवराबोझ गांव में सुबह निर्धारित समय से मतदान शुरू हो गया है और लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। बूथ संख्या 342 पर महिला पुरुष सभी सुबह से ही पहुंच रहे हैं।

07:01 AM, 07-Mar-2022

वोटिंग शुरू हो गई है

अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। वोटिंश शाम 6 बजे तक चलेगी मगर चंदौली की चकिया विधानसभा, सोनभद्र की राबर्ट्सगंज और दुद्घी विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही वोट डाले जाएंगे। आज आधी से ज्यादा सीटों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। 

06:46 AM, 07-Mar-2022

आज इन नेताओं का भाग्य हो जाएगा ईवीएम में कैद

प्रमुख नेताओं में मंत्री अनिल राजभर, रविंद्र जायसवाल, नीलकंठ तिवारी, गिरीश यादव, रमाशंकर पटेल, संगीता बलवंत, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, ओम प्रकाश सिंह, कैलाश चौरसिया, शैलेंद्र यादव ललई, जगदीश नारायण राय, सुरेंद्र पटेल, भाजपा से सपा में आए दारा सिंह चौहान, ओम प्रकाश राजभर, बाहुबली धनंजय सिंह, विनीत सिंह जैसे प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में लॉक हो जाएगा।

06:31 AM, 07-Mar-2022

थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान

अंतिम चरण के लिए सवेरे 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। मतदान शाम को छह बजे तक मतदान होगा। चंदौली की चकिया विधानसभा, सोनभद्र की राबर्ट्सगंज और दुद्घी विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही वोट डाले जाएंगे।

06:23 AM, 07-Mar-2022

अभी कई जगह मोक पोलिंग


निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कॉलेज, वाराणसी में बूथ नंबर 97 पर मोक पोलिंग
– फोटो : ani

अंतिम चरण के चुनाव से पहले अधिकांश केंद्रों पर मोक पोलिंग की जा रही है ताकि मशीनों की जांच की जा सके। मतदान केंद्रों पर कर्मी इस काम में लगे हुए हैं क्योंकि 7 बजे मतदान शुरू हो जाएगा। 

06:19 AM, 07-Mar-2022

28 विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील

आखिरी चरण में आधी से अधिक विधानसभा सीटों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इसमें मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर, बदलापुर, जौनपुर सदर, जफराबाद, मोहम्मदाबाद, जमनियां, सैदपुर, जहूराबाद, सैयदराजा, चकिया, आजमगढ़, फूलपुर पवई, दीदारगंज, मऊ सदर, ज्ञानपुर, अजगरा, शिवपुर, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिणी और वाराणसी कैंट सीट शामिल है। इस चरण में 3359 मतदेय स्थलों को अतिसंवेदनशील माना गया है।

06:06 AM, 07-Mar-2022

मतदान की तैयारी पूरी

मतदान के लिए 9 जिलों में कुल 12210 मतदान केंद्रों पर 23614 बूथ बनाए गए हैं। 548 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 81 समस्त महिलाकर्मी मतदेय स्थल बनाए गए हैं। पचास प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। जौनपुर और गाजीपुर विधानसभा सीट पर 15 से अधिक प्रत्याशी होने के कारण यहां डबल बैलेट यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा। जौनपुर में 25 और गाजीपुर विधानसभा सीट पर 19 प्रत्याशी मैदान में हैं।

05:56 AM, 07-Mar-2022

UP Election Live Final Phase: 54 सीटों पर मतदान जारी, योगी बोले-आपका एक वोट माफियावादियों और दंगावादियों से प्रदेश को बचाएगा

यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए आज मतदान होगा। इस चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। चंदौली की चकिया विधानसभा, सोनभद्र की राबर्ट्सगंज और दुद्घी विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही वोट डाले जाएंगे। बाकी 51 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान होगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र में इस चरण में वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 2.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें 1.09 करोड़ पुरुष और 97.08 लाख महिला मतदाता हैं। इस चरण में 613 प्रत्याशियों की किसमत का फैसला होगा। इसमें 75 महिला प्रत्याशी शामिल हैं।

Source link