WFI विवाद से विनेश फोगाट के परिवार में गुस्सा: भाई बोला- यौन शोषण जैसी घटनाओं के बाद कौन अपनी बहन-बेटियों को खेलने भेजेगा

WFI विवाद से विनेश फोगाट के परिवार में गुस्सा: भाई बोला- यौन शोषण जैसी घटनाओं के बाद कौन अपनी बहन-बेटियों को खेलने भेजेगा

रोहतक3 घंटे पहले

भारतीय पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण को लेकर चल रहे विवाद के बीच विनेश फोगाट का परिवार भी दिल्ली धरने पर समर्थन के लिए पहुंच गया है। विनेश के भाई हरविंद्र फोगाट ने कहा कि इस तरह की घटनाएं खिलाड़ियों के साथ नहीं होनी चाहिए।

हरविंद्र ने कहा कि अगर महिला पहलवानों का यौन शोषण होगा तो कौन सा परिवार अपनी बहन-बेटियों को खेलने के लिए भेजेगा। खिलाड़ियों के भविष्य को देखते हुए इन घटनाओं पर अंकुश लगना चाहिए। विनेश ने अपने साथ हुई घटना के खिलाफ आवाज उठाई है। जो खिलाड़ी देश का नाम रोशन करते हैं, उनके साथ इस तरह की घटना होना निंदनीय है।

विनेश लड़ रही भविष्य के खिलाड़ियों की लड़ाई
हरविंद्र फोगाट ने कहा कि विनेश सिर्फ अपने लिए नहीं लड़ रही। वह आने वाले खिलाड़ियों के भविष्य की भी लड़ाई लड़ रही है। आज विनेश के साथ इस तरह की घटना हुई है। अगर इनके खिलाफ आवाज नहीं उठाई तो आने वाले समय में खिलाड़ियों को ही खेल से दूर कर देंगे। कोई भी अच्छा खिलाड़ी तैयार नहीं होगा।

15-20 साल में तैयार होता है खिलाड़ी
उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी को तैयार करने में 15-20 साल लग जाते हैं। इस दौरान परिवार को खिलाड़ी की हर सुविधा का ध्यान रखना पड़ता है। कई परेशानी भी झेलनी पड़ती हैं। ऊपर से जब खिलाड़ी के साथ इस तरह की हरकतें होंगी तो कोई भी अपनी बहन-बेटी को खेलने नहीं भेजेगा।

मेडल जीतने के बाद विनेश फोगाट अपने भाई और माता-पिता के साथ PM नरेंद्र मोदी से मिली थी।

मेडल जीतने के बाद विनेश फोगाट अपने भाई और माता-पिता के साथ PM नरेंद्र मोदी से मिली थी।

पहलवानों के साहस दिखाने को मिल रहा समर्थन
हरविंद्र फोगाट ने कहा कि जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को सभी का समर्थन मिल रहा है। खापें भी पहलवानों के समर्थन में पहुंच गईं हैं। देशभर से समर्थन मिल रहा है। सभी लोग पहलवानों के साथ खड़े हैं और उनको न्याय दिलाकर रहेंगे। पहलवानों ने तो उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने का साहस दिखाया है।

ये खबरें भी पढ़ें…

WFI में बृजभूषण Vs दीपेंद्र:अध्यक्ष के आरोपों पर दीपेंद्र बोले- वे यौन शोषण के आरोपी, बचने के लिए दे रहे राजनीतिक रंग

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना प्रदर्शन शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी है। बृजभूषण ने धरने को प्री-प्लांड बताते हुए इसका ठीकरा हरियाणा से राज्यसभा के कांग्रेसी सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा के सिर फोड़ा है। उन्होंने दीपेंद्र हुड्‌डा को इस धरने का मास्टरमाइंड बताया है। विरोध करने वाले सभी पहलवान एक ही कम्युनिटी के हैं। इस बारे में दैनिक भास्कर ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा से एक्सक्लूसिव बातचीत की। पढें पूरी खबर…

रेसलर्स-WFI अध्यक्ष विवाद में हरियाणा सरकार कटघरे में:3 दिन से सारे मंत्री चुप, सरकार के लेवल से हुई पहल की भी कोई जानकारी नहीं

हरियाणा रेसलर्स और WFI अध्यक्ष विवाद में राज्य सरकार कटघरे में हैं। इस पूरे विवाद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने भी 26 घंटे बाद चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वह बेटियों के साथ हैं। पर अभी तक सरकार के स्तर पर क्या किया गया है कोई जानकारी नहीं है। पढें पूरी खबर…

WFI अध्यक्ष विवाद में हरियाणा के रेसलर्स भिड़े:विनेश बोलीं- फेडरेशन की गोद में योगेश्वर; दत्त बोले- कौन किसकी गोद में, सब जानते हैं

कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण सिंह पर विवाद में अब हरियाणा के रेसलर्स आपस में भी भिड़ गए हैं। दिल्ली धरने पर बैठी रेलसर विनेश फोगाट ने दूसरे पहलवान योगेश्वर दत्त पर आरोप लगा दिए। विनेश फोगाट ने कहा कि योगेश्वर दत्त फेडरेशन की गोद में जाकर बैठ गए हैं। इसके जवाब में पहलवान से BJP नेता बने योगेश्वर दत्त बोले कि कोई कुछ भी बोल सकता है। वे ओलिंपिक के बाद फेडरेशन में कभी भी नहीं गए। पढें पूरी खबर…

Source link