इमरान खान ने कहा- नवाज शरीफ और आसिफ अली जरदारी को भारत का खौफ, अकाउंट फ्रीज होने का डर

इमरान खान ने कहा- नवाज शरीफ और आसिफ अली जरदारी को भारत का खौफ, अकाउंट फ्रीज होने का डर


कुर्सी जाने के बाद इमरान खान लगातार विपक्षी पार्टियों पर हमलावर हैं। बुधवार देर रात ट्विटर स्पेस में इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान के नेता भारत से डरते हैं। इमरान खान ने नवाज शरीफ और आसिफ अली जरदारी का नाम लेते हुए कहा कि ये दोनों नेता कश्मीर मसले को अंतराष्ट्रीय मंच पर उठाने से इसलिए डरते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसा करने से उनके विदेशी अकाउंट फ्रीज हो जाएंगे। एक सवाल के जवाब में इमरान खान ने कहा- पश्चिमी देशों में भारत की लॉबी बहुत मजबतू है इसलिए पाकिस्तान के नेता भारत से डरते हैं। इमरान खान ने कहा कि नवाज शरीफ और आसिफ अली जरदारी अंतराष्ट्रीय मंच पर कश्मीर मसले को उठाने में इसलिए नाकाम हुए क्योंकि उन्हें भारत का डर था। उन्हें डर था कि कहीं भारत के दवाब में पश्चिमी देश उनका विदेशी अकाउंट फ्रीज ना कर दे।

इससे पहले भी देश के नाम संबोधन में इमरान खान कई बार भारत का जिक्र कर चुके हैं। इमरान खान ने नवाज शरीफ पर भारत के साथ मिलकर उनकी सरकार गिराने का भी आरोप लगाया था। इमरान ने कहा था कि इरमान खान के भारत के एजेंटों से अच्छे संबंध हैं और अमेरिका में उनका तख्तापलट करने की साजिश रची गई है। इमरान खान ने भारत की विदेश नीति की तारीफ भी की थी और कहा था कि भारत किसी भी देश के दवाब में आए बिना अपनी विदेश नीति पर चल रहा है। इमरान खान के इस बयान पर नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ ने उन्हें कहा था कि अगर भारत इतना ही पसंद है तो वो भारत ही क्यों नहीं चले जाते?

गौरतलब है कि सत्ता से बेदखल होने के बाद से इमरान खान लगातार जनता के बीच जा रहे हैं। इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने  13 अप्रैल से राष्ट्रवादी अभियान की शुरूआत की है जिसमें इमरान खान बड़ी-बड़ी रैलियों को संबोधित कर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। 16 अप्रैल को कराची में हुई विशाल रैली के बाद आज यानी 21 अप्रैल को इमरान खान लाहौर के इकबाल पार्क में रैली करने जा रहे हैं।

Source link