कांग्रेस का यूट्यूब चैनल डिलीट हुआ: पार्टी बोली- तकनीकी खराबी या हैकिंग, इसकी जांच हो; इधर, जयवीर शेरगिल ने दिया इस्तीफा

कांग्रेस का यूट्यूब चैनल डिलीट हुआ: पार्टी बोली- तकनीकी खराबी या हैकिंग, इसकी जांच हो; इधर, जयवीर शेरगिल ने दिया इस्तीफा

  • Hindi News
  • National
  • Congress Youtube Channel Deleted; Punjab Jalandhar Jaiveer Shergill Resigns From Party

नई दिल्ली20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस पार्टी का यूट्यूब चैनल डिलीट हो गया है। पार्टी ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। कांग्रेस ने कहा- हमारा यूट्यूब चैनल इंडियन नेशनल कांग्रेस डिलीट हो गया है। हम इसे रीस्टोर करने की कोशिश कर रहे हैं। यूट्यूब-गूगल की टीम से बातचीत जारी है। जांच की जा रही है कि यह कैसे हुआ?

पार्टी के मुताबिक अकाउंट डिलीट होने के पीछे इस बात की जांच की जा रही है कि इसके पीछे कोई तकनीकी गड़बड़ी है या किसी ने हैक किया है। बताया जा रहा है कि पार्टी ने अपने चैनल को फिर रीस्टोर करने की मांग की है। इसके लिए कांग्रेस ने यूट्यूब और गूगल दोनों से संपर्क किया है।

कांग्रेस का यूट्यूब अकाउंट ऐसे समय में डिलीट हुआ है, जब पार्टी अगले महीने सात सितंबर से भारत जोड़ो अभियान शुरू करने जा रही है। कांग्रेस के इस अभियान से पहले यूट्यूब अकाउंट का डिलीट होना कई सारे सवाल भी खड़ा करता है। इधर, कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

पहली बार किसी नेशनल पार्टी का यूट्यूब चैनल डिलीट

यह स्क्रीन शॉट कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से लिया गया है। पार्टी ने इसके जरिए अपने यूट्यूब अकाउंट डिलीट होने की जानकारी दी।

यह स्क्रीन शॉट कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से लिया गया है। पार्टी ने इसके जरिए अपने यूट्यूब अकाउंट डिलीट होने की जानकारी दी।

देश में अब तक सिर्फ नेताओं, बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट के हैक होने की खबरें आती रही हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी नेशनल पार्टी का पूरा यूट्यूब अकाउंट ही डिलीट हुआ हो। हालांकि अकाउंट किस वजह से डिलीट हुआ, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। यहीं कारण है कि कांग्रेस ने जांच के आदेश के दिए हैं। पार्टी की तरफ से कहा गया है कि जल्द ही इस समस्या को दूर कर लिया जाएगा। बता दें कि कांग्रेस के यूट्यूब चैनल में 20 लाख सब्सक्राइबर हैं।

सात सितंबर से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में करीब 3500 किलोमीटर का सफर तय करेगी। कांग्रेस कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकालने जा रही है।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में करीब 3500 किलोमीटर का सफर तय करेगी। कांग्रेस कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकालने जा रही है।

कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा अभियान की शुरुआत राहुल गांधी के नेतृत्व में होगी। यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होगी, जो 12 राज्यों से होते हुए जम्मू-कश्मीर पहुंचेगी। यहां यह अभियान समाप्त होगा। बताया जा रहा है कि यात्रा में कांग्रेस के झंडे की जगह तिरंगा दिखाई देगा। यात्रा के दौरान कुल 3,500 किलोमीटर लंबा सफर तय किया जाएगा।

कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने दिया इस्तीफा

जयवीर पार्टी में नेशनल प्रवक्ता के तौर पर नियुक्त थे। उन्होंने कांग्रेस आलाकमान को लेटर लिख अपना इस्तीफा सौंपा।

जयवीर पार्टी में नेशनल प्रवक्ता के तौर पर नियुक्त थे। उन्होंने कांग्रेस आलाकमान को लेटर लिख अपना इस्तीफा सौंपा।

कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। शेरगिल ने लेटर के जरिए अपना इस्तीफा कांग्रेस आलाकमान को भेज दिया है। उन्होंने लेटर में लिखा- मुझे यह कहते हुए दुख होता है कि निर्णय लेना अब जनता और देश के हितों के लिए नहीं है, बल्कि यह उन लोगों के स्वार्थी हितों से प्रभावित है, जो चाटुकारिता में लिप्त हैं और लगातार जमीनी हकीकत की अनदेखी कर रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले गुलाम नबी आजाद ने कैंपेन कमेटी और आनंद शर्मा ने हिमाचल कांग्रेस संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में जयवीर शेरगिल का इस्तीफा कांग्रेस के लिए नई परेशानी बन सकता है।

खबरें और भी हैं…

Source link