कांग्रेस-ट्विटर तकरार: माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने कहा- नियम सभी के लिए समान, उल्लंघन हुआ तो आगे भी कार्रवाई करते रहेंगे

{“_id”:”6114cd108ebc3efcce39c762″,”slug”:”cong-handles-blocking-row-twitter-says-rules-are-enforced-judiciously-impartially-for-everyone”,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”u0915u093eu0902u0917u094du0930u0947u0938-u091fu094du0935u093fu091fu0930 u0924u0915u0930u093eu0930: u092eu093eu0907u0915u094du0930u094b-u092cu094du0932u0949u0917u093fu0902u0917 u0938u093eu0907u091f u0928u0947 u0915u0939u093e- u0928u093fu092fu092e u0938u092du0940 u0915u0947 u0932u093fu090f u0938u092eu093eu0928, u0909u0932u094du0932u0902u0918u0928 u0939u0941u0906 u0924u094b u0906u0917u0947 u092du0940 u0915u093eu0930u094du0930u0935u093eu0908 u0915u0930u0924u0947 u0930u0939u0947u0902u0917u0947″,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”u0926u0947u0936″,”slug”:”india-news”}}

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Thu, 12 Aug 2021 12:56 PM IST

सार

ट्विटर ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि किसी भी व्यक्ति की प्राइवेसी को बचाया जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। हम अपने प्लेटफॉर्म पर लोगों को प्रोत्साहित करते हैं कि वे ट्विटर के नियमों को समझें और पालन करें।

कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट लॉक

कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट लॉक

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस और उसके कई सीनियर नेताओं के अकाउंट्स को लॉक किए जाने को लेकर ट्विटर ने बयान जारी किया है। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट का कहना है कि हम अपने नियमों को न्यायिक तरीके से और बिना किसी पक्षपात के लागू करते हैं। ट्विटर के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हमने ऐसे सैकड़ों ट्वीट पर अपनी ओर से कार्रवाई की है, जो हमारे नियमों का उल्लंघन करते हैं। हम आगे भी अपने नियमों के तहत कार्रवाई करते रहेंगे।

निजी जानकारियां अन्य के मुकाबले ज्यादा खतरनाक
ट्विटर ने कहा कि कुछ निजी जानकारियां अन्य के मुकाबले ज्यादा खतरनाक होती हैं। हमारा लक्ष्य है कि किसी भी व्यक्ति की प्राइवेसी को बचाया जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। हम लोगों को प्रोत्साहित करते हैं कि वे ट्विटर के नियमों को समझें और इसका सख्ती से पालन करें। इसके अलावा कहीं भी किसी की ओर से नियमों का उल्लंघन होता है तो फिर रिपोर्ट करें। 

समीक्षा के बाद कार्रवाई की
अकाउंट ब्लॉक करने के बारे में बताते हुए ट्विटर ने कहा कि उसे राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने अलर्ट किया था। हमें बताया गया कि पोस्ट की गई तस्वीर से नाबालिग बलात्कार पीड़ता के परिजनों की पहचान उजागर हो रही है। हमने अपने नियमों और नीतियों के तहत इसकी समीक्षा की। यह भारत के कानून के भी खिलाफ था। इसके बाद हमने इन अकाउंट्स पर कार्रवाई की। 

ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा, ‘जैसा कि हमारे सहायता केंद्र में बताया गया है कि अगर कोई ट्वीट ट्विटर नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है और उसे पोस्ट करने वाले व्यक्ति ने अभी तक ट्वीट को हटाया नहीं है, तो हम इसे एक नोटिस के तहत हाइड कर देते हैं और ट्वीट को हटाए जाने तक अकाउंट लॉक रहता है।’

  • बता दें कि दिल्ली के नंगला गांव में बीते सप्ताह एक बच्ची के बलात्कार और मर्डर के मामले में बवाल मचने के बाद राहुल गांधी उसके परिजनों से मुलाकात के लिए गए थे। उन्होंने ट्विटर पर उनके साथ फोटो भी पोस्ट की थी। इसके बाद ट्विटर ने कार्रवाई की।
  • इस बीच कांग्रेस ने ट्विटर पर मोदी सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने कहा कि ट्विटर सरकार के दबाव में काम कर रहा है। उसने पहले ही देश भर में हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं के 5,000 से ज्यादा अकाउंट्स ब्लॉक किए हैं। उन्हें यह समझना चाहिए कि हम केंद्र सरकार या फिर ट्विटर से डरकर बैठने वाले नहीं हैं।

विस्तार

राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस और उसके कई सीनियर नेताओं के अकाउंट्स को लॉक किए जाने को लेकर ट्विटर ने बयान जारी किया है। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट का कहना है कि हम अपने नियमों को न्यायिक तरीके से और बिना किसी पक्षपात के लागू करते हैं। ट्विटर के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हमने ऐसे सैकड़ों ट्वीट पर अपनी ओर से कार्रवाई की है, जो हमारे नियमों का उल्लंघन करते हैं। हम आगे भी अपने नियमों के तहत कार्रवाई करते रहेंगे।

निजी जानकारियां अन्य के मुकाबले ज्यादा खतरनाक

ट्विटर ने कहा कि कुछ निजी जानकारियां अन्य के मुकाबले ज्यादा खतरनाक होती हैं। हमारा लक्ष्य है कि किसी भी व्यक्ति की प्राइवेसी को बचाया जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। हम लोगों को प्रोत्साहित करते हैं कि वे ट्विटर के नियमों को समझें और इसका सख्ती से पालन करें। इसके अलावा कहीं भी किसी की ओर से नियमों का उल्लंघन होता है तो फिर रिपोर्ट करें। 

समीक्षा के बाद कार्रवाई की

अकाउंट ब्लॉक करने के बारे में बताते हुए ट्विटर ने कहा कि उसे राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने अलर्ट किया था। हमें बताया गया कि पोस्ट की गई तस्वीर से नाबालिग बलात्कार पीड़ता के परिजनों की पहचान उजागर हो रही है। हमने अपने नियमों और नीतियों के तहत इसकी समीक्षा की। यह भारत के कानून के भी खिलाफ था। इसके बाद हमने इन अकाउंट्स पर कार्रवाई की। 

ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा, ‘जैसा कि हमारे सहायता केंद्र में बताया गया है कि अगर कोई ट्वीट ट्विटर नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है और उसे पोस्ट करने वाले व्यक्ति ने अभी तक ट्वीट को हटाया नहीं है, तो हम इसे एक नोटिस के तहत हाइड कर देते हैं और ट्वीट को हटाए जाने तक अकाउंट लॉक रहता है।’


आगे पढ़ें

क्या है पूरा मामला?

Source link