कोरोना का कहर: हांगकांग में शवों को रखने के लिए कम पड़ रही है जगह, घरों में दम तोड़ने वालों का रिकॉर्ड तक नहीं

कोरोना का कहर: हांगकांग में शवों को रखने के लिए कम पड़ रही है जगह, घरों में दम तोड़ने वालों का रिकॉर्ड तक नहीं

न्यूयॉर्क टाइम्स न्यूज सर्विस, हांगकांग।
Published by: देव कश्यप
Updated Tue, 01 Mar 2022 12:49 AM IST

सार

इस छोटे से क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में 83 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है जबकि पिछले एक सप्ताह में करीब 300 लोग संक्रमण से जान गंवा चुके हैं। अस्पतालों में अब भी मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

स्वायत्तशासी क्षेत्र में कोरोना से इतने लोगों की मौत हो गई है कि अस्पतालों और मुर्दाघरों में लाशों को रखने के लिए जगह कम पड़ रही है। संक्रमण के मामले इससे मरने वालों की संख्या रिकॉर्ड स्तर छू रही है। हांगकांग पब्लिक डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रमुख टोनी लिंग ने बताया कि पूरे शहर के अस्पतालों में दर्जनों लाशें मुर्दाघरों तक पहुंचाए जाने का इंतजार कर रही हैं। 

इस छोटे से क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में 83 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है जबकि पिछले एक सप्ताह में करीब 300 लोग संक्रमण से जान गंवा चुके हैं। अस्पतालों में अब भी मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। अस्पतालों के अलावा कई लोग घरों में ही दम तोड़ रहे हैं जिनका रिकॉर्ड तक दर्ज नहीं है। ऐसे में क्षेत्र में महामारी पर नियंत्रण पाने की कोशिशें काफी कमजोर होती जा रही हैं। टोनी लिंग ने बताया कि अस्पतालों में कई लाशें लॉबी में ही पड़ी हुई हैं जबकि मुर्दाघर पूरी तरह से भर चुके हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल कर्मियों और भंडारण क्षमता की इतनी कमी है कि इन लाशों को पहुंचाए जाने में अभी और समय लगेगा।  सरकार और अस्पताल प्राधिकरण ने टिप्पणी के लिए अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया। 

कई लोगों ने नहीं लगवाया टीका
हांगकांग में ऐसे बुजुर्ग बड़ी संख्या में हैं जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है। कई लोगों ने दुष्परिणामों की वजह से टीका नहीं लगवाया तो कई लोगों ने 2021 में वायरस को नियंत्रण में रखने में हांगकांग की सफलता की वजह से नहीं लगवाया। हांगकांग की आबादी करीब 74 लाख है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि इसी तरह मौतों का सिलसिला जारी रहा तो मई के मध्य तक मरने वालों की कु ल संख्या 3,206 हो जाएगी।

विस्तार

स्वायत्तशासी क्षेत्र में कोरोना से इतने लोगों की मौत हो गई है कि अस्पतालों और मुर्दाघरों में लाशों को रखने के लिए जगह कम पड़ रही है। संक्रमण के मामले इससे मरने वालों की संख्या रिकॉर्ड स्तर छू रही है। हांगकांग पब्लिक डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रमुख टोनी लिंग ने बताया कि पूरे शहर के अस्पतालों में दर्जनों लाशें मुर्दाघरों तक पहुंचाए जाने का इंतजार कर रही हैं। 

इस छोटे से क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में 83 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है जबकि पिछले एक सप्ताह में करीब 300 लोग संक्रमण से जान गंवा चुके हैं। अस्पतालों में अब भी मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। अस्पतालों के अलावा कई लोग घरों में ही दम तोड़ रहे हैं जिनका रिकॉर्ड तक दर्ज नहीं है। ऐसे में क्षेत्र में महामारी पर नियंत्रण पाने की कोशिशें काफी कमजोर होती जा रही हैं। टोनी लिंग ने बताया कि अस्पतालों में कई लाशें लॉबी में ही पड़ी हुई हैं जबकि मुर्दाघर पूरी तरह से भर चुके हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल कर्मियों और भंडारण क्षमता की इतनी कमी है कि इन लाशों को पहुंचाए जाने में अभी और समय लगेगा।  सरकार और अस्पताल प्राधिकरण ने टिप्पणी के लिए अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया। 

कई लोगों ने नहीं लगवाया टीका

हांगकांग में ऐसे बुजुर्ग बड़ी संख्या में हैं जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है। कई लोगों ने दुष्परिणामों की वजह से टीका नहीं लगवाया तो कई लोगों ने 2021 में वायरस को नियंत्रण में रखने में हांगकांग की सफलता की वजह से नहीं लगवाया। हांगकांग की आबादी करीब 74 लाख है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि इसी तरह मौतों का सिलसिला जारी रहा तो मई के मध्य तक मरने वालों की कु ल संख्या 3,206 हो जाएगी।

Source link