दमन की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग: जान बचाने कर्मचारी तीसरी मंजिल से कूदे, 2 घायल:; आग बुझाने में लगी फायर की 12 गाड़ियां

दमन की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग: जान बचाने कर्मचारी तीसरी मंजिल से कूदे, 2 घायल:; आग बुझाने में लगी फायर की 12 गाड़ियां

वलसाड36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रविवार देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग। - Dainik Bhaskar

रविवार देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग।

केंद्र शासित प्रदेश दमन में रावलवासिया यार्न डाइंग प्राइवेट लिमिटेड में रविवार की रात आग लग गई। हादसे के समय कंपनी में पांच कर्मचारी मौजूद थे। इनसे में 3 ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इनमें दो घायल हैं। वहीं, अन्य 2 कर्मचारियों को फायर की टीम ने सकुशल निकाल लिया। आग पर काबू पा लिया गया है।

कंपनी में काफी मात्रा में केमिकल होने के चलते आग विकराल हुई।

कंपनी में काफी मात्रा में केमिकल होने के चलते आग विकराल हुई।

दमकल की 10-12 गाड़ियां आग बुझाने में लगी
दादरा और नगर हवेली आपातकालीन सेवाएं में में सहायक निदेशक ए के वाला ने जानकारी देते हुए कहा कि हमें रात 11:50 बजे रावलवासिया यार्न डाइंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आग लगने की सूचना मिली। हम यहां आए और देखा कि एक पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में है। करीब 10-12 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई थीं।

आग पर काबू पाने में फायर की टीम को 8 घंटों तक करनी पड़ी मशक्कत।

आग पर काबू पाने में फायर की टीम को 8 घंटों तक करनी पड़ी मशक्कत।

प्लास्टिक के धागे बनते हैं फैक्ट्री में
इस कंपनी में प्लास्टिक के धागे बनाए जाते हैं। इसके चलते यहां काफी मात्रा में कैमिकल भी मौजूद रहता है। प्लास्टिक और केमिकल के चलते आग बहुत तेजी से फैली और पूरी कंपनी को चपेट में ले लिया। आग बुझा ली गई गई है। लेकिन, केमिकल होने के चलते अभी फायर की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।

खबरें और भी हैं…

Source link