पंजाब : एक्शन में आए चन्नी, नए मुख्यमंत्री ने कैप्टन के लगाए 13 ओएसडी हटाए

{“_id”:”614b80738ebc3e09db14696e”,”slug”:”punjab-channi-came-into-action-new-chief-minister-removed-13-osds-deputed-by-captain-amrinder”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”u092au0902u091cu093eu092c : u090fu0915u094du0936u0928 u092eu0947u0902 u0906u090f u091au0928u094du0928u0940, u0928u090f u092eu0941u0916u094du092fu092eu0902u0924u094du0930u0940 u0928u0947 u0915u0948u092au094du091fu0928 u0915u0947 u0932u0917u093eu090f 13 u0913u090fu0938u0921u0940 u0939u091fu093eu090f”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”u0936u0939u0930 u0914u0930 u0930u093eu091cu094du092f”,”slug”:”city-and-states”}}

अमर उजाला नेटवर्क, चंडीगढ़ 
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 23 Sep 2021 12:43 AM IST

सार

हटाए गए अफसरों के नाम हैं- कैप्टन के गृह स्थान पर तैनात ओएसडी एमपी सिंह, बलदेव सिंह, मुख्यमंत्री के चीफ सेक्रेटरी के ओएसडी राजेंद्र सिंह बाठ, कर्मवीर सिंह, मेजर अमरदीप सिंह, अमृतसर में मुख्यमंत्री के ओएसडी तैनात रहे संदीप, ओएसडी पॉलिटिकल गुरमेहर सिंह, ओएसडी जगदीप सिंह, ओएसडी अंकित बंसल, ओएसडी गुरप्रीत सोनी डेसी, ओएसडी अमर प्रताप सिंह सेखों, दिल्ली में तैनात ओएसडी नरिंदर भांमरी ।

चरणजीत सिंह चन्नी

चरणजीत सिंह चन्नी
– फोटो : Social Media

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

पंजाब सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा नियुक्त किए अफसरों की छंटनी शुरू हो गई है। बुधवार को प्रदेश के नए मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के निर्देश पर 13 ओएसडी हटा दिए गए। 

हटाए गए अधिकांश ओएसडी कैप्टन द्वारा ही नियुक्त किए गए थे। हटाए गए अफसरों के नाम हैं- कैप्टन के गृह स्थान पर तैनात ओएसडी एमपी सिंह, बलदेव सिंह, मुख्यमंत्री के चीफ सेक्रेटरी के ओएसडी राजेंद्र सिंह बाठ, कर्मवीर सिंह, मेजर अमरदीप सिंह, अमृतसर में मुख्यमंत्री के ओएसडी तैनात रहे संदीप, ओएसडी पॉलिटिकल गुरमेहर सिंह, ओएसडी जगदीप सिंह, ओएसडी अंकित बंसल, ओएसडी गुरप्रीत सोनी डेसी, ओएसडी अमर प्रताप सिंह सेखों, दिल्ली में तैनात ओएसडी नरिंदर भांमरी ।

उल्लेखनीय है कि चन्नी सरकार द्वारा इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय में सीएम के स्पेशल सेक्रेटरी गुरकीरत किरपाल सिंह और तेजवीर सिंह को हटा दिया था जबकि कैप्टन के साथ कार्यरत कई अधिकारियों ने खुद ही इस्तीफे दे दिए थे। इस्तीफा देने वाले अधिकारियों में, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव सुरेश कुमार, भरत इंद्र सिंह चाहल, रवीन ठुकराल, टीएस शेरगिल, कैप्टन संदीप संधू और खुदी राम शामिल हैं।

 

विस्तार

पंजाब सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा नियुक्त किए अफसरों की छंटनी शुरू हो गई है। बुधवार को प्रदेश के नए मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के निर्देश पर 13 ओएसडी हटा दिए गए। 

हटाए गए अधिकांश ओएसडी कैप्टन द्वारा ही नियुक्त किए गए थे। हटाए गए अफसरों के नाम हैं- कैप्टन के गृह स्थान पर तैनात ओएसडी एमपी सिंह, बलदेव सिंह, मुख्यमंत्री के चीफ सेक्रेटरी के ओएसडी राजेंद्र सिंह बाठ, कर्मवीर सिंह, मेजर अमरदीप सिंह, अमृतसर में मुख्यमंत्री के ओएसडी तैनात रहे संदीप, ओएसडी पॉलिटिकल गुरमेहर सिंह, ओएसडी जगदीप सिंह, ओएसडी अंकित बंसल, ओएसडी गुरप्रीत सोनी डेसी, ओएसडी अमर प्रताप सिंह सेखों, दिल्ली में तैनात ओएसडी नरिंदर भांमरी ।

उल्लेखनीय है कि चन्नी सरकार द्वारा इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय में सीएम के स्पेशल सेक्रेटरी गुरकीरत किरपाल सिंह और तेजवीर सिंह को हटा दिया था जबकि कैप्टन के साथ कार्यरत कई अधिकारियों ने खुद ही इस्तीफे दे दिए थे। इस्तीफा देने वाले अधिकारियों में, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव सुरेश कुमार, भरत इंद्र सिंह चाहल, रवीन ठुकराल, टीएस शेरगिल, कैप्टन संदीप संधू और खुदी राम शामिल हैं।

 

Source link