पंजाब: पांच साल में बढ़ी अमरिंदर सिंह की संपत्ति, साढ़े 24 लाख रुपये का कर्ज भी, जानें- कैप्टन के पास कितनी है दौलत

सार

पंजाब के पटियाला जिले में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत 55 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कैप्टन ने अपनी व पत्नी की संपत्ति का ब्योरा भी सौंपा।

कैप्टन अमरिंदर सिंह
– फोटो : एएनआई

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पिछले पांच वर्षों में ज्यादा अमीर हो गए हैं। कैप्टन ने सोमवार को पटियाला में रिटर्निंग अधिकारी को सौंपे नामांकन पत्र के साथ हलफनामे में अपनी व पत्नी परनीत कौर की 63 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति का ब्योरा दिया। 2017 में उनके और परनीत कौर के पास करीब 48 करोड़ की चल-अचल संपत्ति थी। खास बात यह भी है कि करोड़ों के मालिक कैप्टन अमरिंदर पर 24 लाख 53 हजार 369 रुपये का कर्ज भी है।

हलफनामे के मुताबिक कैप्टन के पास चल संपत्ति में 50 हजार रुपये की नकदी, 55 लाख 22 हजार 640 रुपये के बैंक डिपाजिट, 47 लाख 59 हजार 600 रुपये के बांड, शेयर व म्युचुअल फंड में निवेश, 51 लाख 68 हजार 113 रुपये के हीरे व स्टोन जड़ित गोल्ड ज्वेलरी है। इस तरह से कैप्टन के पास कुल तीन करोड़ 55 लाख की चल संपत्ति है, वहीं परनीत के पास चार करोड़ के करीब चल संपत्ति है।

कैप्टन के पास अचल संपत्ति में 35 करोड़ का पटियाला में न्यू मोती बाग पैलेस, 12 करोड़ 50 लाख की कीमत का मोहाली के सिसवां स्थित फार्म हाउस, पंजाब समेत अन्य राज्यों में करोड़ों की कृषि योग्य भूमि है। इस तरह से कैप्टन के पास करीब 55 करोड़ 92 लाख की अचल संपत्ति है। हलफनामे के मुताबिक कैप्टन व परनीत के पास 63 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को पटियाला में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कोविड गाइडलाइंस के कारण भीड़ नहीं जुटाई गई। कैप्टन के साथ बेटी जयइंद्र कौर विशेष तौर पर मौजूद रहीं।

पटियाला जिले के आठ विधानसभा हलकों से सोमवार को 55 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिला चुनाव अधिकारी कम डीसी संदीप हंस ने बताया कि पटियाला शहर हलके में रिटर्निंग अधिकारी चरनजीत सिंह के पास शिअद (अमृतसर) की तरफ से नौनिहाल सिंह, आजाद उम्मीदवार जगदीश कुमार, आम आदमी पार्टी से अजीत पाल सिंह कोहली व सिमरत कौर, पंजाब लोक कांग्रेस की तरफ से कैप्टन अमरिंदर सिंह व जयइंद्र कौर ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि मालविंदर सिंह ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा।

पटियाला देहात से इंसानियत लोक विकास पार्टी से उम्मीदवार जसदेव सिंह, आजाद उम्मीदवार परमजीत सिंह भुल्लर, पंजाब लोक कांग्रेस से संजीव शर्मा बिट्टू व संगीता शर्मा ने पर्चा दाखिल किया। वहीं आम आदमी पार्टी से डॉ. बलबीर सिंह व राहुल कमल नैन सिंह सैनी, आजाद बलजीत सिंह, आजाद जसदीप सिंह, सामाजिक संघर्ष पार्टी से हरप्रीत कौर, आजाद अभिषेक सिंह व श्वेता जिंदल ने नामांकन पत्र दाखिल किया। 

नाभा से कांग्रेस से साधु सिंह धर्मसोत व शीला देवी, आजाद प्रत्याशी के तौर पर गुलजार राम और आप से गुरदेव सिंह व गुलाब देव ने नामांकन किया। उधर, भाजपा से गुरप्रीत सिंह व सुरिंदर कौर ने नामांकन पत्र भरा। राजपुरा हलके से भाजपा उम्मीदवार जगदीश कुमार व रंजना, घन्नौर हलके से भाजपा उम्मीदवार विकास शर्मा, कांग्रेस से मदन लाल जलालपुर व अमरजीत कौर ने पर्चा भरा। 

अकाली दल से प्रेम सिंह चंदूमाजरा व बलविंदर कौर ने कागज नामांकन किया। सन्नौर से पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के बिक्रमजीत इंद्र सिंह चाहल व कमलजीत कौर चाहल, कांग्रेस से हरिंदरपाल सिंह हैरीमान, आप से हरमीत सिंह व सिमरनजीत सिंह, अकाली दल से हरिंदरपाल सिंह चंदूमाजरा और आजाद के तौर पर मोहन लाल, बूटा सिंह व दिलबाग सिंह ने अपना नामांकन किया।

विस्तार

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पिछले पांच वर्षों में ज्यादा अमीर हो गए हैं। कैप्टन ने सोमवार को पटियाला में रिटर्निंग अधिकारी को सौंपे नामांकन पत्र के साथ हलफनामे में अपनी व पत्नी परनीत कौर की 63 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति का ब्योरा दिया। 2017 में उनके और परनीत कौर के पास करीब 48 करोड़ की चल-अचल संपत्ति थी। खास बात यह भी है कि करोड़ों के मालिक कैप्टन अमरिंदर पर 24 लाख 53 हजार 369 रुपये का कर्ज भी है।

हलफनामे के मुताबिक कैप्टन के पास चल संपत्ति में 50 हजार रुपये की नकदी, 55 लाख 22 हजार 640 रुपये के बैंक डिपाजिट, 47 लाख 59 हजार 600 रुपये के बांड, शेयर व म्युचुअल फंड में निवेश, 51 लाख 68 हजार 113 रुपये के हीरे व स्टोन जड़ित गोल्ड ज्वेलरी है। इस तरह से कैप्टन के पास कुल तीन करोड़ 55 लाख की चल संपत्ति है, वहीं परनीत के पास चार करोड़ के करीब चल संपत्ति है।

कैप्टन के पास अचल संपत्ति में 35 करोड़ का पटियाला में न्यू मोती बाग पैलेस, 12 करोड़ 50 लाख की कीमत का मोहाली के सिसवां स्थित फार्म हाउस, पंजाब समेत अन्य राज्यों में करोड़ों की कृषि योग्य भूमि है। इस तरह से कैप्टन के पास करीब 55 करोड़ 92 लाख की अचल संपत्ति है। हलफनामे के मुताबिक कैप्टन व परनीत के पास 63 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को पटियाला में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कोविड गाइडलाइंस के कारण भीड़ नहीं जुटाई गई। कैप्टन के साथ बेटी जयइंद्र कौर विशेष तौर पर मौजूद रहीं।

Source link