पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस ऑफिस पर हमला: मोहाली स्थित दफ्तर के कांच टूटे, हैंड ग्रेनेड या रॉकेट हमले की आशंका

पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस ऑफिस पर हमला: मोहाली स्थित दफ्तर के कांच टूटे, हैंड ग्रेनेड या रॉकेट हमले की आशंका

चंडीगढ़एक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
धमाके के बाद ऑफिस की तरफ जाने वाली गाड़ी वालों से पूछताछ करते पुलिसकर्मी। - Dainik Bhaskar

धमाके के बाद ऑफिस की तरफ जाने वाली गाड़ी वालों से पूछताछ करते पुलिसकर्मी।

पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर पर सोमवार देर रात हमला हुआ है। इसके फ्रंट साइड में बड़ा धमाका हुआ है। जिससे दफ्तर के कांच टूट गए। शुरूआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि दूर से यह विस्फोटक फेंका गया। इस वजह से इसे हैंड ग्रेनेड या रॉकेट से हमले की आशंका जताई जा रही है।

शुरूआती जानकारी में पता चला है कि इंटेलिजेंस विंग की दूसरी मंजिल पर यह ब्लास्ट हुआ है। हालांकि अभी तक पुलिस ने इस बारे में औपचारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। मीडिया को भी दफ्तर से दूर रोक दिया गया है।

यहां से गुजरने वाली गाड़ियों की पुलिस वीडियोग्राफी कर रही है।

यहां से गुजरने वाली गाड़ियों की पुलिस वीडियोग्राफी कर रही है।

घटना का पता चलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। पंजाब पुलिस के तमाम बड़े अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। हाल ही में चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल के बाहर बम मिला था। जिसके बाद पूरे पंजाब में पुलिस समेत दूसरे विभागों की सरकारी बिल्डिगों में हाई अलर्ट कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं…

Source link