पाकिस्तान के मुल्तान अस्पताल की छत पर सैकड़ों शव मिले: इनके बॉडी पार्ट्स भी गायब हैं, कइयों के दिल निकाले जाने की आशंका

पाकिस्तान के मुल्तान अस्पताल की छत पर सैकड़ों शव मिले: इनके बॉडी पार्ट्स भी गायब हैं, कइयों के दिल निकाले जाने की आशंका

  • Hindi News
  • National
  • Pakistan Multan Hospital Dead Body Mystery; Hundreds Bodies Found On Roof | Punjab Nishtar Hospital

लाहौर29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कॉन्सेप्ट इमेज - Dainik Bhaskar

कॉन्सेप्ट इमेज

पाकिस्तान के मुल्तान शहर के पंजाब निश्तार अस्पताल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अस्पताल की छत पर सैकड़ों लावारिस शव पड़े मिले हैं। इन शवों के शरीर के अंग भी गायब हैं। कई शवों के सीने खुले हुए हैं, उनके हार्ट निकाले जाने की आशंका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 500 लावारिस शव बरामद हुए हैं।

6 सदस्यों की टीम करेगी जांच
मुख्यमंत्री के सलाहकार चौधरी जमां गुर्जर ने अस्पताल का दौरा किया था। उन्होंने सभी शवों का अंतिम संस्कार करने का आदेश दिया, साथ ही स्वास्थ्य अधिकारियों को जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई का आदेश दिया। इसके बाद दक्षिण पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले की जांच के लिए 6 सदस्यों की टीम का गठन किया है। इसे तीन दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करने की आदेश दिया गया है।

अस्पताल की छत पर मिले शव काफी पुराने हैं, वो सड़ चुके हैं।

अस्पताल की छत पर मिले शव काफी पुराने हैं, वो सड़ चुके हैं।

शवों पर हो रहा था चिकित्सा प्रयोग: छात्र
निश्तार मेडिकल यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने डॉन को बताया कि छात्र इन शवों का इस्तेमाल चिकित्सा प्रयोगों के लिए कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शवों का प्रयोग पहले ही किया जा चुका था और उन्हें आगे चिकित्सा उपयोग के लिए हड्डियों और खोपड़ी को निकालने के लिए छत पर रखा गया था।

खबरें और भी हैं…

Source link