फेरबदल: आईपीएस पंकज कुमार होंगे बीएसएफ के नए महानिदेशक, संजय अरोड़ा को आईटीबीपी की जिम्मेदारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Wed, 25 Aug 2021 10:06 PM IST

सार

देश के विभिन्न सुरक्षा बलों के शीर्ष नेतृत्व में बुधवार को बड़ा फेरबदल किया गया।

भारतीय पुलिस सेवा
– फोटो : Shutterstock/File

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव को पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया है। इसके साथ ही आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार सिंह को बीएसएफ का नया महानिदेशक बनाया गया है। पंकज कुमार सिंह वर्तमान में बीएसएफ के विशेष महानिदेशक हैं। वह 31 अगस्त को पद संभालेंगे और 31 दिसंबर 2022 (उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख) तक या अग्रिम आदेश तक इसी पद पर सेवाएं देंगे।

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने इस फेरबदल की जानकारी देते हुए बताया कि आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा को आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। अरोड़ा फिलहाल सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के विशेष महानिदेशक के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सीआरपीएफ के वर्तमान महानिदेशक एसएस देसवाल इसी साल 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

 

विस्तार

केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव को पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया है। इसके साथ ही आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार सिंह को बीएसएफ का नया महानिदेशक बनाया गया है। पंकज कुमार सिंह वर्तमान में बीएसएफ के विशेष महानिदेशक हैं। वह 31 अगस्त को पद संभालेंगे और 31 दिसंबर 2022 (उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख) तक या अग्रिम आदेश तक इसी पद पर सेवाएं देंगे।

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने इस फेरबदल की जानकारी देते हुए बताया कि आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा को आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। अरोड़ा फिलहाल सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के विशेष महानिदेशक के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सीआरपीएफ के वर्तमान महानिदेशक एसएस देसवाल इसी साल 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

 

Source link