महाराष्ट्र: करीब 17 महीनों बाद कोविड-19 के सबसे कम मामले आए, 1736 नए मरीज, 36 की मौत

देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच महाराष्ट्र से एक अच्छी खबर सामने आई है। कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में करीब 17 महीने बाद कमी देखने को मिली है।

महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 1,736 नए मामले आए जो कि पिछले 17 महीनों में एक दिन में आए संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। इसके साथ ही 36 और मरीजों की मौत से राज्य में मृतकों की संख्या 1,39,578 पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 65,79,608 हो गई है। राज्य में 16 मई 2020 के बाद से संक्रमण के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं। उस समय संक्रमण के 1,606 नए मामले दर्ज किए गए थे।

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में अस्पतालों से 3,033 मरीजों को छुट्टी दी गई है। इसके बाद संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 64,04,320 हो गई है। महाराष्ट्र में अभी कोविड-19 के 32,115 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में 2,38,474 लोग होम क्वारंटीन में हैं और अन्य 1,163 लोग संस्थागत क्वारंटीन में हैं।

अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र की कोविड-19 रिकवरी दर 97.34 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 1,05,567 नमूनों की जांच के बाद राज्य में किए गए कोरोना वायरस परीक्षणों की कुल संख्या 6,03,03,740 हो गई है। अधिकारी के अनुसार, 15 जिलों और पांच नगर निगमों में कोविड-19 के नए मामले दर्ज नहीं किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि संक्रमण के सबसे अधिक 401 नए मामले मुंबई में सामने आए। मृतकों में से सबसे अधिक 18 लोगों की मौत पुणे क्षेत्र में हुई। इसके बाद नासिक क्षेत्र में 10 मरीजों ने जान गंवाई। महाराष्ट्र के आठ क्षेत्रों में, मुंबई क्षेत्र से सबसे अधिक कोविड-19 के 731 नए मामले दर्ज किए, इसके बाद पुणे क्षेत्र से 482 मामले सामने आए।

Source link