महाशिवरात्रि पर गुजरात में हुई अनोखी शादी: भगवान शिव के भेष में निकला दूल्हा, बारात में साधु और अघोरी भी हुए शामिल

महाशिवरात्रि पर गुजरात में हुई अनोखी शादी: भगवान शिव के भेष में निकला दूल्हा, बारात में साधु और अघोरी भी हुए शामिल

गोधरा2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गुजरात के गोधरा शहर में शनिवार यानी कि महाशिवरात्रि की रात एक ऐसी शादी हुई, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। यहां एक दूल्हे ने शिवजी का भेष धारण कर अपनी बारात निकाली। इतना ही नहीं, बारात में मेहमानों के साथ करीब 200 साधु-संत और अघोरी भी शामिल हुए। शाम को जब यह अनोखी बारात निकली तो शहरवासी देखते रह गए।

शादी में साधु-संतों, नागा बाबा और अघोरियों को भी आमंत्रित किया गया था।

शादी में साधु-संतों, नागा बाबा और अघोरियों को भी आमंत्रित किया गया था।

परिवार ने भी फैसले का समर्थन किया
भास्कर से हुई बातचीत में दूल्हे ऋषभ पटेल ने बताया कि वे भगवान शिवजी के अटूट भक्त हैं। इसलिए उन्होंने महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव के भेष में ही शादी करने का फैसला किया था। करीब दो साल पहले जब मेरी सगाई हुई तो मैंने मंगेतर को अपनी यह इच्छा बता दी थी। मंगेतर ने भी मेरे फैसले का समर्थन किया। परिवार ने भी मेरी शादी की तैयारी वैसी ही की थी। हमारी शादी भी गोधरा के अंकलेश्वर महादेव मंदिर में हुई।

गोधरा के अंकलेश्वर महादेव मंदिर में हुई ऋषभ की शादी।

गोधरा के अंकलेश्वर महादेव मंदिर में हुई ऋषभ की शादी।

गोधरा में आकर्षण का केंद्र बनी बारात
शिवरात्रि की शाम ढोल नगाड़े और डीजे की थाप पर ऋषभ की बारात निकली। इस दौरान ऋषभ भगवान शिव की वेश-भूषा धारण कर हाथ में त्रिशूल लिए हुए भी नजर आए। उनकी बारात में शामिल होने के लिए विशेष रूप से साधु-संतों, नागा बाबा और अघोरियों को भी आमंत्रित किया गया था। वहीं, बारात में सारे गीत भी भगवान शिव के गीत बजाए गए। जब ऋषभ की यह अनोखी बारात सड़कों से गुजरी तो लोग देखते रह गए। देर रात अंकलेश्वर महादेव मंदिर में शादी की रस्में अदा की गईं।

बारात की अन्य फोटोज देखें…

खबरें और भी हैं…

Source link