मानवता की मदद के लिए Twitter खरीद रहे.. Musk ने बताया क्यों जरूरी है डील

मानवता की मदद के लिए Twitter खरीद रहे.. Musk ने बताया क्यों जरूरी है डील

टेस्ला के सीईओ Elon Musk ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की डील पर एक बार फिर प्रतिक्रिया दी है। मस्क ने विज्ञापनदाताओं से कहा कि वह मानवता की मदद के लिए ट्विटर को खरीद रहे हैं। 

मस्क ने ट्विटर विज्ञापनदाताओं के साथ अपने नोट को साझा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया कट्टर दक्षिणपंथ और वामपंथ के बीच में बंटकर नफरत फैलाने की मुहिम में है। क्लिक के चक्कर में पारंपरिक मीडिया संस्थानों ने इस नफरत को हवा दी है। इस वजह से संवाद का मौका खो गया है।

यह भी स्पष्ट किया कि हमारा प्लेटफॉर्म फ्री-फॉर-ऑल हेलस्केप नहीं बन सकता है। देश के कानूनों का पालन करने के अलावा, हमारा मंच सभी का स्वागत करने वाला होना चाहिए। यहां आप अपनी पसंद के अनुसार अपना अनुभव चुन सकते हैं। 

 

खबर अपडेट हो रही है

Source link