मूसेवाला हत्याकांड में मुख्यमंत्री मान को ‘लैटर टू CM’: सिंगर जैनी के गाने ने मचाई हलचल, गाने के बोल- हमारे घर उजड़ गए, आपके शहनाइयां गूंज रहीं

मूसेवाला हत्याकांड में मुख्यमंत्री मान को ‘लैटर टू CM’: सिंगर जैनी के गाने ने मचाई हलचल, गाने के बोल- हमारे घर उजड़ गए, आपके शहनाइयां गूंज रहीं

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Sidhu Moosewala Murder Update : Punjabi Singer Jeeny Johal New Song Question Bhagwant Mann

चंडीगढ़3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पंजाबी सिंगर जैनी जोहल ने अपने गाने 'लैटर टू CM' के वीडियो में सिद्धू मूसेवाला के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की शादी की क्लिप इस्तेमाल की है। - Dainik Bhaskar

पंजाबी सिंगर जैनी जोहल ने अपने गाने ‘लैटर टू CM’ के वीडियो में सिद्धू मूसेवाला के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की शादी की क्लिप इस्तेमाल की है।

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में इंसाफ की मांग करते पंजाबी गायिका जैनी जोहल के नए गाने ने सियासत में हलचल मचा दी है। जैनी के इस गीत का टाइटल `लैटर टू CM’ है। जैनी ने अपने इस गीत में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से सीधे पूछा है कि सिद्धू की हत्या को 4 महीने बीत चुके है, बताओ इंसाफ कहा है।

जैनी के इस नए गीत के बोल हैं- ‘साडे घर उजड़ गए, तुहाडे घर गूंजण शहनाइयां’। ये गीत खुद जैनी ने लिखा है और इसका म्यूजिक प्रिंस सग्गू ने दिया है।

पंजाबी गायिका ने गीत के बोलों में मूसेवाला की सिक्योरिटी घटाए जाने की खबर मीडिया में लीक होने का मुद्दा भी उठाया है।

पंजाबी गायिका जैनी जोहल के गाने के वीडियो में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी पत्नी की शादी के कई शॉट इस्तेमाल किए गए हैं। इन शॉट्स में भगवंत मान खुशी में तालियां बजाते हुए नजर आ रहे हैं।

पंजाबी गायिका जैनी जोहल के गाने के वीडियो में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी पत्नी की शादी के कई शॉट इस्तेमाल किए गए हैं। इन शॉट्स में भगवंत मान खुशी में तालियां बजाते हुए नजर आ रहे हैं।

11 घंटे में 97 हजार व्यूज

जैनी जोहल का यह गाना यूट्यूब पर शनिवार को ही रिलीज हुआ और शुरुआती 11 घंटों में इसे 97 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा। 4.14 मिनट के इस गीत को 25 हजार लोगों ने लाइक किया। 4 हजार कमेंट्स भी आए। गाने में एक जगह जैनी कहती है, ‘मुख्यमंत्री वोट के लालच में गुजरात में गरबा करते हुए घूम रहे हैं और इधर पंजाब में सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता अपने बेटे की याद में पल-पल मर रहे हैं।’

पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की रिकॉर्डतोड़ जीत का जिक्र भी उनके गाने में है। जैनी कहती हैं कि बदलाव की मंशा के साथ 92 विधायक जिताए मगर लोगों के सपने मिट्‌टी में मिल गए हैं। सिर्फ चेहरे बदले हैं, राज वही है।

जैनी के इस गाने को सुनने के बाद सिद्धू के प्रशंसक कमेंट कर सिद्धू मूसेवाला माता-पिता के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं।

सिक्योरिटी घटाने की लिस्ट किसने ओपन की

गायिका जैनी जोहल ने गाने में पूछा है कि वाहवाही लूटने के लिए सिद्धू की सिक्योरिटी घटाकर उसकी लिस्ट सार्वजनिक करने वालों का अभी तक खुलासा क्यों नहीं किया गया? गीत में सिद्धू के पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर की सेहत और सिक्योरिटी का भी जिक्र किया गया है।

गैंगस्टर लॉरेंस के साथी और मूसेवाला की हत्या में शामिल गैंगस्टर दीपक टीनू के पुलिस कस्टडी से फरार हो जाने को लेकर भी पंजाब सरकार को निशाने पर लिया गया है।

पंजाबी गायिका जैनी जोहल के गाने के वीडियो में सिद्धू मूसेवाला के शव के पास बैठकर उसके पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर की क्लिप भी इस्तेमाल की गई है।

पंजाबी गायिका जैनी जोहल के गाने के वीडियो में सिद्धू मूसेवाला के शव के पास बैठकर उसके पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर की क्लिप भी इस्तेमाल की गई है।

पूछा- क्या यही रंगला पंजाब है

अपने गाने के आखिर में जैनी मुख्यमंत्री भगवंत मान से सवाल करती हैं, ‘रंगला पंजाब बनाने का दावा करने वाले CM साब सिद्धू मूसेवाला और संदीप नंगलअंबिया जैसे नौजवानों के खून से लथपथ हुआ क्या ये वही रंगला पंजाब है जिसकी आपने कामना की थी।’

गौरतलब है कि CM भगवंत मान AAP सरकार के कार्यकाल में पंजाब को फिर से रंगला पंजाब बनाने की बात कहते रहते हैं जहां खुशहाली हो और किसी नौजवान को काम के लिए अपना घर छोड़कर विदेश जाने की जरूरत न पड़े।

खबरें और भी हैं…

Source link