मेरठ : आज कैराना से भाजपा की रणनीति को धार देंगे गृहमंत्री अमित शाह, प्रत्याशियों को देंगे जीत का मंत्र 

अमर उजाला नेटवर्क, कैराना (शामली)
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sat, 22 Jan 2022 12:45 AM IST

सार

फिर पलायन के मुद्दे को हवा देगी भाजपा, शनिवार को कैराना में लौटे व्यापारियों से मिलेंगे गृह मंत्री। कैराना से लौटने के बाद बागपत और शामली जिले के कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों को देंगे जीत का मंत्र।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को कैराना से भाजपा के चुनाव अभियान की शुरू कर रहे हैं। वह कैराना में सपा सरकार में पलायन कर गए और बाद में लौटकर आए व्यापारियों व परिवारों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद गृह मंत्री बागपत और शामली जिले के पार्टी के प्रत्याशियों और नेताओं को जीत का मंत्र देंगे। गृह मंत्री के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। इससे साफ हो रहा है कि भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव में कैराना पलायन मुद्दे को इस बार भी प्रमुखता से उठाने जा रही है।

भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर ने बताया कि गृहमंत्री कैराना में मोहल्ला गुंबद स्थित 70 साल पुरानी दुकान साधु स्वीट्स पर पहुंचेंगे और वहां पर वर्ष 2014 में बदमाशों के भय से पलायन करने के बाद भाजपा सरकार में वापस लौटे साधु स्वीट्स के मालिक राकेश गर्ग व अन्य चार-पांच परिवारों से मुलाकात करेंगे।  शुक्रवार को पंचायत राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष व विवेक प्रेमी सहित स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुकान मालिक राकेश गर्ग के साथ दुकान की ऊपरी मंजिल पर पहुंचकर व्यवस्था परखी और गृहमंत्री के रूट का भी बाजारों में पहुंचकर निरीक्षण किया।

रंगदारी की चिट्ठी के बाद पलायन कर गया था परिवार
करीब 70 साल पुरानी दुकान साधु स्वीट्स का कैराना और आसपास में काफी नाम रहा है। इसके मालिक राकेश गर्ग ने बताया कि कैराना के मोहल्ला गुबंद में उनके नाना साधुराम रहते थे। वह बचपन में उनके पास आ गए थे। उनकी एक दुकान मोहल्ला गुंबद में और दूसरी  नवाब मार्किट में थी। वर्ष 2014 में नवाब मार्किट में दुकान के बाहर बदमाशों ने 20 लाख रुपये रंगदारी देने की चिट्ठी डाली थी, जिसके बाद वह अपने परिवार को लेकर अंबाला चले गए थे। 2016 में वह वापस कैराना आ गए थे।

आठ नवंबर को कैराना आए थे सीएम योगी
गत वर्ष आठ नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ कैराना आए तो चौक बाजार स्थित कटैहरा धर्मशाला के पास पलायन करने के बाद लौटकर आए व्यापारी विजय मित्तल के आवास पर पहुंचे थे। वहां पर प्रसिद्ध मुला पंसारी के पोते विजय मित्तल सहित अन्य दो तीन व्यापारियों से मुलाकात की थी।

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम
शनिवार दोपहर ढाई बजे पब्लिक इंटर कालेज के हेलीपैड पर अमित शाह के हेलीकाप्टर की लैंडिंग
2 बजकर 45 मिनट पर साधु स्वीट्स की दुकान पर पलायन के बाद वापस लौटे परिवारों से मुलाकात
3 बजकर 15 मिनट पर शामली के होटल ओरचिड में शामली व बागपत जिले के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
4 बजकर 22 मिनट पर पब्लिक इंटर कालेज के हेलीपैड से हेलीकॉप्टर से मेरठ के लिए प्रस्थान

विस्तार

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को कैराना से भाजपा के चुनाव अभियान की शुरू कर रहे हैं। वह कैराना में सपा सरकार में पलायन कर गए और बाद में लौटकर आए व्यापारियों व परिवारों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद गृह मंत्री बागपत और शामली जिले के पार्टी के प्रत्याशियों और नेताओं को जीत का मंत्र देंगे। गृह मंत्री के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। इससे साफ हो रहा है कि भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव में कैराना पलायन मुद्दे को इस बार भी प्रमुखता से उठाने जा रही है।

भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर ने बताया कि गृहमंत्री कैराना में मोहल्ला गुंबद स्थित 70 साल पुरानी दुकान साधु स्वीट्स पर पहुंचेंगे और वहां पर वर्ष 2014 में बदमाशों के भय से पलायन करने के बाद भाजपा सरकार में वापस लौटे साधु स्वीट्स के मालिक राकेश गर्ग व अन्य चार-पांच परिवारों से मुलाकात करेंगे।  शुक्रवार को पंचायत राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष व विवेक प्रेमी सहित स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुकान मालिक राकेश गर्ग के साथ दुकान की ऊपरी मंजिल पर पहुंचकर व्यवस्था परखी और गृहमंत्री के रूट का भी बाजारों में पहुंचकर निरीक्षण किया।

रंगदारी की चिट्ठी के बाद पलायन कर गया था परिवार

करीब 70 साल पुरानी दुकान साधु स्वीट्स का कैराना और आसपास में काफी नाम रहा है। इसके मालिक राकेश गर्ग ने बताया कि कैराना के मोहल्ला गुबंद में उनके नाना साधुराम रहते थे। वह बचपन में उनके पास आ गए थे। उनकी एक दुकान मोहल्ला गुंबद में और दूसरी  नवाब मार्किट में थी। वर्ष 2014 में नवाब मार्किट में दुकान के बाहर बदमाशों ने 20 लाख रुपये रंगदारी देने की चिट्ठी डाली थी, जिसके बाद वह अपने परिवार को लेकर अंबाला चले गए थे। 2016 में वह वापस कैराना आ गए थे।

आठ नवंबर को कैराना आए थे सीएम योगी

गत वर्ष आठ नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ कैराना आए तो चौक बाजार स्थित कटैहरा धर्मशाला के पास पलायन करने के बाद लौटकर आए व्यापारी विजय मित्तल के आवास पर पहुंचे थे। वहां पर प्रसिद्ध मुला पंसारी के पोते विजय मित्तल सहित अन्य दो तीन व्यापारियों से मुलाकात की थी।

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम

शनिवार दोपहर ढाई बजे पब्लिक इंटर कालेज के हेलीपैड पर अमित शाह के हेलीकाप्टर की लैंडिंग

2 बजकर 45 मिनट पर साधु स्वीट्स की दुकान पर पलायन के बाद वापस लौटे परिवारों से मुलाकात

3 बजकर 15 मिनट पर शामली के होटल ओरचिड में शामली व बागपत जिले के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

4 बजकर 22 मिनट पर पब्लिक इंटर कालेज के हेलीपैड से हेलीकॉप्टर से मेरठ के लिए प्रस्थान

Source link