यूक्रेन से लौटे मेडिकल स्टूडेंट्स को राहत: नेशनल मेडिकल कमीशन ने दी NOC, दुनिया के किसी भी कॉलेज से कोर्स पूरा कर सकेंगे

यूक्रेन से लौटे मेडिकल स्टूडेंट्स को राहत: नेशनल मेडिकल कमीशन ने दी NOC, दुनिया के किसी भी कॉलेज से कोर्स पूरा कर सकेंगे

  • Hindi News
  • National
  • Russia Ukraine War | NMC Allows NOC To Ukraine Returned Indian Medical Students

नई दिल्लीएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रूस-यूक्रेन जंग के चलते यूक्रेन में पढ़ने वाले इंडियन मेडिकल स्टूडेंट्स की पढ़ाई अधर में लटक गई थी। अब नेशनल मेडिकल कमीशन यानी NMC ने यूक्रेन से पढ़ाई बीच में छोड़कर लौटे मेडिकल स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है। आयोग ने मंगलवार को एक NOC जारी की। इसके मुताबिक, ये स्टूडेंट अब देश-दुनिया के किसी भी मेडिकल कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे।

हालांकि NMC ने यह भी कहा है कि इन स्टूडेंट्स को स्क्रीनिंग टेस्ट रेगुलेशन 2002 के दूसरे मापदंड पूरे करने होंगे।

रिलोकेशन टेम्परेरी होगा, डिग्री यूक्रेन से मिलेगी
दरअसल, सबसे खतरनाक वॉर जोन में बनी यूक्रेन की कुछ मेडिकल यूनिवर्सिटीज ने विदेशी छात्रों को मोबिलिटी या ट्रांसफर प्रोग्राम लेने के लिए कहा था। इसके बाद NMC ने विदेश मंत्रालय की सलाह पर यह फैसला लिया। कमीशन ने इसे टेम्परेरी रिलोकेशन कहा है। यानी स्टूडेंट्स को डिग्री यूक्रेन की वही यूनिवर्सिटी जारी करेगी, जिसके वो स्टूडेंट्स हैं।

भारत के प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन पर फैसला नहीं
यूक्रेन से लौटे ज्यादातर छात्रों ने टेम्परेरी यानी अस्थायी तौर पर देश के ही प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में सीटें दिए जाने की मांग की थी। हालांकि, अभी तक NMC या स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से इस मांग पर कुछ नहीं कहा गया है।

इसके पहले एक ही इंस्टीट्यूट से कर सकते थे पढ़ाई
NMC ने इससे पहले के एक नियम में कहा था- कोर्स के दौरान पूरे सिलेबस की ट्रेनिंग, इंटर्नशिप या क्लर्कशिप एक ही फॉरेन मेडिकल इंस्टीट्यूट से पूरी की जाएगी। यानी ट्रेनिंग या इंटर्नशिप का कोई भी हिस्सा किसी दूसरे कॉलेज या यूनिवर्सिटी से नहीं किया जाएगा।

इसलिए यूक्रेन जाते हैं भारतीय स्टूडेंट्स
भारत में आज भी MBBS की डिग्री अच्छे रोजगार की गारंटी है। देश में फिलहाल MBBS की करीब 88 हजार सीटें ही हैं, लेकिन 2021 में मेडिकल प्रवेश परीक्षा, NEET में 8 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स बैठे थे। यानी, करीब 7 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स का डॉक्टर बनने का सपना हर साल अधूरा रह जाता है। यही वजह है कि डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने के लिए हर साल हजारों की संख्या में भारतीय युवा यूक्रेन और अन्य देशों का रुख कर लेते हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link