लगातार पांचवें दिन घटे कोरोना के एक्टिव केस: 24 घंटे में 9 हजार 355 नए केस मिले, एक्टिव केस का आंकड़ा घटकर 57 हजार पहुंचा

लगातार पांचवें दिन घटे कोरोना के एक्टिव केस: 24 घंटे में 9 हजार 355 नए केस मिले, एक्टिव केस का आंकड़ा घटकर 57 हजार पहुंचा

  • Hindi News
  • National
  • Coronavirus Update; Delhi Maharashtra COVID Cases | Kerala Mumbai UP Haryana Jaipur Bhopal Corona News

नई दिल्ली33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
(फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

(फाइल फोटो)

बीते 24 घंटे में 9,355 केस सामने आए हैं, जबकि 26 लोगों की मौत हुई। कोरोना के एक्टिव केस लगातार पांचवें दिन कम हुए। 26 अप्रैल को 57 हजार 410 केस दर्ज किए गए। इससे पहले 22 अप्रैल को सबसे ज्यादा 67 हजार 806 एक्टिव केस आए थे। 10 दिन बाद एक्टिव के 60 हजार से कम हुए हैं। 16 अप्रैल को देश में 60,313 लोगों का इलाज चल रहा था, जिसके बाद यह आंकड़ा बढ़ता चला गया।

इस हफ्ते सोमवार को 6 हजार 934 नए संक्रमित मिले थे। वहीं 24 लोगों की मौतें हुई थीं। रविवार को 6 हजार 904 नए केस सामने आए थे। शनिवार को कोरोना के 10 हजार 112 नए मामले मिले थे, जबकि 29 लोगों की मौत हुई थी। इस दौरान 9 हजार 833 लोग ठीक हुए थे। इसके अलावा शुक्रवार को 12 हजार 193 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 42 लोगों की मौत हुई थी। 10 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से रिकवर भी हुए थे।

खबरें और भी हैं…

Source link