वापसी की तैयारी: किसान आंदोलन स्थल से निहंगों की एक जत्थेबंदी ने उखाड़े तंबू, ट्रकों में लादा सामान

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Sun, 05 Dec 2021 09:10 PM IST

सार

हरियाणा के सोनीपत के कुंडली में टीडीआई के पास धरनारत निहंगों की जत्थेबंदी ने ट्रकों में सामान व घोड़े लाद लिए। निहंगों का कहना है कि सरकार ने कृषि कानून वापस लेकर उनकी मांग मान ली है। अब उन्हें जाने के आदेश हुए हैं।

कुंडली बॉर्डर पर ट्रक में सामान लोड करते निहंग सिख। 
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

हरियाणा के सोनीपत में कुंडली बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के फिलहाल आंदोलन जारी रखने की घोषणा के दूसरे दिन टीडीआई के पास धरनारत निहंगों की एक जत्थेबंदी ने सामान समेटना शुरू कर दिया है। जत्थेबंदी के सदस्यों ने कहा कि सरकार ने कृषि कानून वापस लेकर उनकी मांग मान ली है। अब उन्हें जाने के आदेश हुए हैं। बाकी छोटी-मोटी मांगों को संयुक्त किसान मोर्चा देखेगा।

कुंडली बॉर्डर पर 4 दिसंबर को हुई एसकेएम की अहम बैठक में नेताओं ने एमएसपी गारंटी कानून समेत बाकी सभी 6 लंबित मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया था। इसके बाद रविवार को कुंडली में टीडीआई मॉल के पास धरनारत गुरदासपुर के गुरु नानक देव पंथ नाम की निहंग जत्थेबंदी ने वापसी का एलान कर दिया।

यह भी पढ़ें ः किसानों की पांच सदस्यीय कमेटी: सरकार से बातचीत के लिए अलग-अलग राज्यों के पांच किसान नेता चुने, जानिए इनका संक्षिप्त परिचय

निहंग जत्थेदारों ने न केवल अपना सामान समेटकर ट्रकों में लाद दिया बल्कि अपने घोड़ों को भी ट्रकों में चढ़ाकर चलने की तैयारी की। उन्होंने धरनास्थल पर बनाए अपने अस्थायी आशियाने से पूरा सामान समेट लिया और तंबू भी उखाड़ लिए। निंहग सिखों ने एक ट्रक में सामान लोड किया जबकि दूसरे में अपने घोड़ों को चढ़ाया। दो दिन पहले ही निहंग सिख दिल्ली के गुरुद्वारे में मत्था टेकने के लिए भी पहुंचे। माना जा रहा है कि कुंडली बॉर्डर पर मौजूद बाकी निहंग जत्थेबंदियां भी जल्द वापसी की तैयारी कर सकते हैं।

विस्तार

हरियाणा के सोनीपत में कुंडली बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के फिलहाल आंदोलन जारी रखने की घोषणा के दूसरे दिन टीडीआई के पास धरनारत निहंगों की एक जत्थेबंदी ने सामान समेटना शुरू कर दिया है। जत्थेबंदी के सदस्यों ने कहा कि सरकार ने कृषि कानून वापस लेकर उनकी मांग मान ली है। अब उन्हें जाने के आदेश हुए हैं। बाकी छोटी-मोटी मांगों को संयुक्त किसान मोर्चा देखेगा।

कुंडली बॉर्डर पर 4 दिसंबर को हुई एसकेएम की अहम बैठक में नेताओं ने एमएसपी गारंटी कानून समेत बाकी सभी 6 लंबित मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया था। इसके बाद रविवार को कुंडली में टीडीआई मॉल के पास धरनारत गुरदासपुर के गुरु नानक देव पंथ नाम की निहंग जत्थेबंदी ने वापसी का एलान कर दिया।

यह भी पढ़ें ः किसानों की पांच सदस्यीय कमेटी: सरकार से बातचीत के लिए अलग-अलग राज्यों के पांच किसान नेता चुने, जानिए इनका संक्षिप्त परिचय

निहंग जत्थेदारों ने न केवल अपना सामान समेटकर ट्रकों में लाद दिया बल्कि अपने घोड़ों को भी ट्रकों में चढ़ाकर चलने की तैयारी की। उन्होंने धरनास्थल पर बनाए अपने अस्थायी आशियाने से पूरा सामान समेट लिया और तंबू भी उखाड़ लिए। निंहग सिखों ने एक ट्रक में सामान लोड किया जबकि दूसरे में अपने घोड़ों को चढ़ाया। दो दिन पहले ही निहंग सिख दिल्ली के गुरुद्वारे में मत्था टेकने के लिए भी पहुंचे। माना जा रहा है कि कुंडली बॉर्डर पर मौजूद बाकी निहंग जत्थेबंदियां भी जल्द वापसी की तैयारी कर सकते हैं।

Source link