शेयर बाजार: दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद 185 अंक नीचे बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट

{“_id”:”60daf15073705e301f568047″,”slug”:”sensex-nifty-share-market-close-today-latest-news-29-june-2021-closing-indian-benchmark-ended-lower”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”u0936u0947u092fu0930 u092cu093eu091cu093eu0930: u0926u093fu0928u092du0930 u0915u0947 u0909u0924u093eu0930-u091au0922u093cu093eu0935 u0915u0947 u092cu093eu0926 185 u0905u0902u0915 u0928u0940u091au0947 u092cu0902u0926 u0939u0941u0906 u0938u0947u0902u0938u0947u0915u094du0938, u0928u093fu092bu094du091fu0940 u092eu0947u0902 u092du0940 u0917u093fu0930u093eu0935u091f”,”category”:{“title”:”Bazar”,”title_hn”:”u092cu093eu091cu093cu093eu0930″,”slug”:”bazaar”}}

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ‌डिंपल अलावाधी
Updated Tue, 29 Jun 2021 03:39 PM IST

सार

सेंसेक्स 185.93 अंक (0.35 फीसदी) नीचे 52,549.66 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 66.25 अंक यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 15,748.45 के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार

शेयर बाजार
– फोटो : अमर उजाला

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 185.93 अंक (0.35 फीसदी) नीचे 52,549.66 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66.25 अंक यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 15,748.45 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 580.59 अंक या 1.10 फीसदी के लाभ में रहा। वृहद आर्थिक आंकड़े, टीकाकरण की रफ्तार और वैश्विक रुख से इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार की दिशा तय होगी। इसके अलावा बाजार की निगाह मानसून की प्रगति पर भी रहेगी। 

विस्तार

आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 185.93 अंक (0.35 फीसदी) नीचे 52,549.66 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66.25 अंक यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 15,748.45 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 580.59 अंक या 1.10 फीसदी के लाभ में रहा। वृहद आर्थिक आंकड़े, टीकाकरण की रफ्तार और वैश्विक रुख से इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार की दिशा तय होगी। इसके अलावा बाजार की निगाह मानसून की प्रगति पर भी रहेगी। 

Source link