समोसा, पीपीई किट, हवन-पूजा के भी खर्च का देना होगा ब्योरा, ये है EC की रेट लिस्ट

नई दिल्लीः देश में कोरोना महामारी के बीच पांच राज्यों में होने जा रहा इस बार का विधान सभा चुनाव बेहद ही अलग होने वाला है. इस बार चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के लिए चुनाव में खर्च की सीमा तो बढ़ाई ही है, साथ ही कुछ निर्देश भी जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि हर प्रत्याशी एक-एक खर्च का ब्योरा देंगे, जिसमें कोविड प्रोटोकॉल में इस्तेमाल आने वाली चीजें भी शामिल हैं.  

मास्क, सेनेटाइजर, पीपीई किट के खर्च का भी देना होगा ब्योरा

बता दें कि विधान सभा चुनाव 2022 कोविड प्रोटोकॉल गाइडलाइन्स के तहत होना है. लिहाजा चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के खाने-पीने से लेकर  मास्क, सेनेटाइजर, साबुन, पीपीई किट समेत खर्चों का भी ब्योरा देने को कहा है. चुनाव में होने वाले हर उस खर्च की जानकारी देनी होगी जिसका सीधा संबंध चुनाव में होने वाले खर्चों से जुड़ा होगा.

40 लाख से ज्यादा खर्च नहीं कर सकेंगे प्रत्याशी

इस बार विधान सभा चुनाव में एक प्रत्याशी 40 लाख से ज्यादा खर्च नहीं कर सकते. इसलिए चुनाव आयोग ने जिले के डीएम और सभी दलों के प्रत्याशियों के साथ मीटिंग कर हर खर्च की रेट लिस्ट तय कर दी है. इस बार कोविड 19 से बचाव के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों के खर्च को चुनावी खर्च के साथ जोड़ा गया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने शिकायत प्रकोष्ठ भी खोला है. जहां चुनाव से जुड़ी शिकायत की जा सकेगी.

चुनाव आयोग ने जारी की खर्च की रेट लिस्ट

पीपीई किट 300 रुपये प्रति पीस
थ्री लेयर मास्क 2 रुपये प्रति पीस
सेनेटाइजर 100 ml 18 रुपये प्रति पीस
सेनेटाइजर 500 ml 67 रुपये प्रति पीस
सेनेटाइजर 1000 ml 130 रुपये प्रति पीस
सेनेटाइजर 5000ml 600 रुपये प्रति पीस
लिक्विड सोप 250 ml 55 रुपये प्रति पीस
फेस शील्ड 30 रुपये प्रति पीस
प्लास्टिक दस्ताना 60 पैसे प्रति पीस
रबर दस्ताना 6 रुपये प्रति जोड़ा
थर्मल स्कैनर 973 रुपये प्रति पीस

खाने-पीने के चीजों की भी रेट लिस्ट तय

चाय 7 रुपये, कॉफी 10 रुपये
समोसा, पोकड़े 10 रुपये
मिनरल वाटर 20 रुपये प्रति बोतल
लड्डू 200 रुपये प्रति kg
नमकीन 180 रुपये प्रति kg
बिस्किट 300 रुपये प्रति kg

ये खर्च भी हैं शामिल

पंडित के द्वारा हवन-पूजा 1100 रुपये
ऑफिस और गाड़ी प्रचार, पोस्टर बैनर आदि पर भी रेट तय किये गए हैं
प्रत्यशियों को बैंक अकाउंट भी खुलवाना पड़ेगा फिर उसी खाते से बिल का भुगतान करना पड़ेगा

LIVE TV

Source link