सुखोई-27 से रीपर ड्रोन का टकराव: रूस-अमेरिका बता रहे अलग-अलग घटनाक्रम, क्या पहले भी ऐसा हुआ, जानें सबकुछ

सुखोई-27 से रीपर ड्रोन का टकराव: रूस-अमेरिका बता रहे अलग-अलग घटनाक्रम, क्या पहले भी ऐसा हुआ, जानें सबकुछ

अमेरिका का एमक्यू-9 रीपर ड्रोन (बाएं) और रूस का सुखोई-27।

अमेरिका का एमक्यू-9 रीपर ड्रोन (बाएं) और रूस का सुखोई-27।
– फोटो : Social Media

विस्तार

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच मंगलवार को काला सागर (ब्लैक सी) पर हुए घटनाक्रम ने पूरे दुनिया की नींद उड़ा दी। दरअसल, यहां अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में रूस के सुखोई-27 विमान के अमेरिका के रीपर ड्रोन से टकराने की खबरें हैं। हालांकि, इस घटना को लेकर अमेरिका और रूस दोनों के ही अलग-अलग बयान हैं। दोनों ही देशों ने इसे लेकर राजनयिक स्तर पर विरोध दर्ज कराया है। 

ऐसे में यह जानना अहम है कि काला सागर के ऊपर आखिर हुआ क्या था? इस घटना को लेकर दोनों देशों का आधिकारिक बयान क्या है? काला सागर का क्षेत्र दोनों देशों के लिए इतना अहम क्यों है? क्या ऐसी घटना पहले भी कभी हुई है? इसके अलावा इस टकराव में अब आगे क्या हो सकता है?

Source link