हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को किया टैक्स फ्री, छह महीने तक मिलेगी राहत

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को किया टैक्स फ्री, छह महीने तक मिलेगी राहत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Fri, 11 Mar 2022 09:41 PM IST

सार

फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी जैसे बड़े कलाकार हैं।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

हरियाणा सरकार ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रदेश में छह महीने के लिए करमुक्त कर दिया है। आबकारी एवं कराधान विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में सभी उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त राज्य कर को आदेश जारी कर दिया है। विभाग को यह देखना होगा कि सिनेमा थियेटर, मल्टीप्लेक्स विभिन्न श्रेणियों की वर्तमान सीटों में न तो कोई बढ़ोतरी कर सकें, न ही क्षमता से अधिक लोगों को प्रवेश दें।

छह माह के दौरान थियेटर व मल्टीप्लेक्स संचालक टिकट पर दर्शकों से स्टेट जीएसटी नहीं वसूल सकेंगे। सभी उप आबकारी एवं कराधान आयुक्तों को ताजा आदेश लागू करवाकर 14 मार्च तक मुख्यालय को कार्रवाई रिपोर्ट भेजनी होगी। आबकारी विभाग को राज्य जीएसटी की प्रतिपूर्ति करने के लिए वित्त विभाग अलग से आदेश जारी करेगा।

फिल्म में कश्मीरी पंडितों के बेघर होने की कहानी
अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म द कश्मीर फाइल्स शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में 90 को दशक में कश्मीरी पंडितों को घर से बेघर करने की कहानी को दर्शाया गया है। वैसे तो जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़ी कई फिल्में अब तक आ चुकी हैं लेकिन अब एक ऐसी फिल्म आई है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों को उनके घरों से भागने के लिए मजबूर कर दिया था। फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी जैसे बड़े कलाकार हैं।

सुरेश रैना ने किया भावुक ट्वीट
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने जब द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखी तो काफी भावुक होकर ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा है कि अगर यह फिल्म आपके दिल को छूती है तो कश्मीर के पीड़ितों की मदद के लिए आवाज उठाएं। सुरेश रैना का परिवार भी मूलरूप से कश्मीर का रहने वाला है। पंडितों के नरसंहार के बाद उनका परिवार उत्तर प्रदेश में आकर बस गया था। वो अब अपने परिवार के साथ गाजियाबाद में रहते हैं।  

विस्तार

हरियाणा सरकार ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रदेश में छह महीने के लिए करमुक्त कर दिया है। आबकारी एवं कराधान विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में सभी उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त राज्य कर को आदेश जारी कर दिया है। विभाग को यह देखना होगा कि सिनेमा थियेटर, मल्टीप्लेक्स विभिन्न श्रेणियों की वर्तमान सीटों में न तो कोई बढ़ोतरी कर सकें, न ही क्षमता से अधिक लोगों को प्रवेश दें।

छह माह के दौरान थियेटर व मल्टीप्लेक्स संचालक टिकट पर दर्शकों से स्टेट जीएसटी नहीं वसूल सकेंगे। सभी उप आबकारी एवं कराधान आयुक्तों को ताजा आदेश लागू करवाकर 14 मार्च तक मुख्यालय को कार्रवाई रिपोर्ट भेजनी होगी। आबकारी विभाग को राज्य जीएसटी की प्रतिपूर्ति करने के लिए वित्त विभाग अलग से आदेश जारी करेगा।

फिल्म में कश्मीरी पंडितों के बेघर होने की कहानी

अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म द कश्मीर फाइल्स शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में 90 को दशक में कश्मीरी पंडितों को घर से बेघर करने की कहानी को दर्शाया गया है। वैसे तो जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़ी कई फिल्में अब तक आ चुकी हैं लेकिन अब एक ऐसी फिल्म आई है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों को उनके घरों से भागने के लिए मजबूर कर दिया था। फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी जैसे बड़े कलाकार हैं।

सुरेश रैना ने किया भावुक ट्वीट

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने जब द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखी तो काफी भावुक होकर ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा है कि अगर यह फिल्म आपके दिल को छूती है तो कश्मीर के पीड़ितों की मदद के लिए आवाज उठाएं। सुरेश रैना का परिवार भी मूलरूप से कश्मीर का रहने वाला है। पंडितों के नरसंहार के बाद उनका परिवार उत्तर प्रदेश में आकर बस गया था। वो अब अपने परिवार के साथ गाजियाबाद में रहते हैं।  

Source link