हिमाचल पुलिस बैंड हुनरबाज टैलेंट शो के फाइनल में पहुंचा: जीत से बस एक कदम दूर, लाठी-डंडे वाली खाकी को नई पहचान दिलाने जा रहा पुलिस बैंड

हिमाचल पुलिस बैंड हुनरबाज टैलेंट शो के फाइनल में पहुंचा: जीत से बस एक कदम दूर, लाठी-डंडे वाली खाकी को नई पहचान दिलाने जा रहा पुलिस बैंड

  • Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • Himachal Police Band Reached The Finals, Made A Splash In The Talent Show Of Color TV, Harmony Of The Pines Did Wonders

शिमला2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस बैंड संग स्टेज पर थिरकते हुए यामी गौतम और निमृत कौर। - Dainik Bhaskar

पुलिस बैंड संग स्टेज पर थिरकते हुए यामी गौतम और निमृत कौर।

हिमाचल पुलिस बैंड लाठी-डंडा चलाने वाली खाकी को नई पहचान दिलाने जा रही है। जी हां, प्रदेश पुलिस का बैंड “हारमनी ऑफ द पाइन्स” कलर-TV के “हुनरबाज टेलेंट शो’ के फाइनल में पहुंच गया है। इस शो के रविवार देर शाम प्रसारित सेमी-फाइनल में भी पुलिस बैंड ने धमाकेदार प्रस्तुति देकर सबका दिल जीत लिया। टॉप-5 में शामिल होने के बाद अब हिमाचल पुलिस बैंड जीत से बस एक कदम दूर रह गया है।

कलर-TV के मंच पर हिमाचल पुलिस बैंड।

कलर-TV के मंच पर हिमाचल पुलिस बैंड।

विशेष अतिथि एवं बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन ने सेमी-फाइनल में पुलिस बैंड की इस प्रस्तुति को खूब सराहा। अभिनेत्री यामी गौतम और निमृत कौर पुलिस बैंड के साथ स्टेज पर ठुमका लगाने से अपने आपको नहीं रोक पाईं। हर एक राउंड में पुलिस बैंड ने संगीत दिखाया है जिसे देखकर मशहूर फिल्म निर्माता रोहित शेट्‌टी, फराह खान, हेमा मालिनी, मिथुन चक्रवर्ती, जैसी बड़ी हस्तियां भी पुलिस बैंड के फेन हो गई हैं। मैगा-ऑडिशन से लेकर सेमी-फाइनल तक हर राउंड में हिमाचल पुलिस बैंड के जवानों ने शानदार प्रस्तुति दी है। ज्यादातर राउंड में पुलिस बैंड को जज ने स्टैंडिंग ‌ओवेशनल देकर मान बढ़ाया है। अब सबकी नजरे फाइनल पर टिक गई है। इससे पहले हिमाचल पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू बैंड के सभी जवानों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित कर चुके हैं।

कलर-टीवी के मंच पर पुलिस बैंड संग यामी गौतम और निमृत कौर।

कलर-टीवी के मंच पर पुलिस बैंड संग यामी गौतम और निमृत कौर।

पुलिस बैंड में 15 जवान

हिमाचल पुलिस बैंड में दो महिला कांस्टेबल समेत कुल 15 जवान है। टीम की अगुवाई सिरमौर जिला के राजगढ़ के करगाणु निवासी विजय कुमार कर रहे हैं। इसमें मशहूर गायिका कृतिका तनवर और कार्तिक जैसे नाम शामिल है।

पुलिस बैंड संग स्टेज पर थिकरते हुए यामी गौतम।

पुलिस बैंड संग स्टेज पर थिकरते हुए यामी गौतम।

देश का पहला पुलिस मान्यता प्राप्त आर्केस्ट्रा हिमाचल में

छोटे से प्रदेश के हुनरबाज जवानों ने बड़ी छाप छोड़ी है। वर्ष 1996 में शुरू पुलिस आरर्केस्ट्रा बैंड के पास कभी अपने यंत्र तक नहीं होते थे। आज यह बैंड देशभर की खाकी का मान बढ़ा रहा है। हिमाचल पुलिस का आरर्केस्ट्रा देश का पहला ऐसा बैंड बन गया है जिसे सरकार ने भी मान्यता दे दी है। यह बैंड पहले भी कई बड़े-बड़े मचों पर प्रस्तुति देता रहा है लेकिन इस मर्तबा इस बैंड ने कलर टीवी के शो में प्रस्तुति देकर ऊंची छलांग लगाई है।

खबरें और भी हैं…

Source link