14 विपक्षी पार्टियों ने किया संविधान दिवस के कार्यक्रम का बहिष्कार, BJP ने की आलोचना

नई दिल्ली: आज संसद भवन में संविधान दिवस के मौके पर केंद्र सरकार ने एक कार्यक्रम आयोजित किया है, जिसका कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, डीएमके, टीएमसी समेत 14 पार्टियों ने बहिष्कार कर दिया है. जिससे विपक्षी दलों और सरकार की तनातनी सामने आ गई है.

इस पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि आज का इतना महत्वपूर्ण दिन और कांग्रेस जैसी पार्टी जिसने देश पर पचास साल से अधिक समय तक शासन किया वो संविधान दिवस का बहिष्कार कर रही है. कांग्रेस ने जीते जी बाबा साहब का अपमान किया और आज स्पीकर साहब द्वारा आयोजित किए गए सम्मान दिवस का बहिष्कार करना ये सिद्ध करता है कि कांग्रेस केवल उनके परिवार से संबंधित व्यक्ति के सम्मान को मनाएगी और बाबा साहब और सरदार पटेल जैसे महापुरुष के सम्मान का बहिष्कार करेगी.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में आई भुखमरी की नौबत, कर्ज में दबे देश में ना पैसा ना अनाज; मचा हाहाकार

उन्होंने आगे कहा कि हम हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार है लेकिन आज के दिन का बहिष्कार करना संविधान का अपमान है.

LIVE TV

Source link