BJP की बंपर जीत पर आया राकेश टिकैत का रिएक्शन, किसान आंदोलन पर कही ये बात

BJP की बंपर जीत पर आया राकेश टिकैत का रिएक्शन, किसान आंदोलन पर कही ये बात

नई दिल्ली: किसान नेता राकेश टिकैत ने पांच राज्यों के विधान सभा चुनावों के नतीजों को लेकर कहा कि जनता का फैसला सर्वोपरि है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर की नई सरकारें किसानों और मजदूरों के उत्थान के लिए काम करेंगी.

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का ये रिएक्शन गुरुवार रात उस समय आया, जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) के पंजाब में बहुमत हासिल करने की पुष्टि हो गई.

ये भी पढ़ें- 6 महीने तक ट्रांसफर नहीं होने देने की धमकी देने वाले मुख्तार के बेटे का क्या हुआ?

राकेश टिकैत ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘लोकतंत्र के महापर्व में जनता का फैसला सर्वोपरि होता है. किसान आंदोलन ने अपना असर दिखा दिया. हम आशा करते हैं कि जो भी सरकारें बनी हैं, वे सभी अपने-अपने राज्यों में किसानों-मजदूरों के उत्थान के लिए कार्य करेंगी. सभी को जीत की बधाई.’

गौरतलब है कि भाकियू, संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) का हिस्सा था, जिसने 2020-21 में केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में 13 महीने लंबे किसान आंदोलन का नेतृत्व किया था. इन कानूनों को बाद में निरस्त कर दिया गया था.

(इनपुट- भाषा)

LIVE TV

Source link