Corona Live: दिल्ली में कोरोना के 21259 नए मामले, 23 की मौत, संक्रमण दर बढ़कर 25.65 फीसदी

05:40 PM, 11-Jan-2022

दिल्ली में कोरोना वायरस के 21,259 नए मामले

पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के 21,259 नए मामले सामने आए और 23 मौतें हुईं। सक्रिय मामलों का आंकड़ा 74,881 पर पहुंच गया है। संक्रमण दर बढ़कर 25.65% हुई। 

 

05:26 PM, 11-Jan-2022

पीएम मोदी ने कोरोना संक्रमित बोम्मई से की बात

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोम्मई से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

05:03 PM, 11-Jan-2022

जब भीड़ में हों तभी मास्क पहनें: कांग्रेस विधायक

झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह कह रहै हैं कि एक एमबीबीएस डॉक्टर के रूप में मैं कह रहा हूं कि मास्क को बहुत लंबे समय तक नहीं पहनना चाहिए। किसी व्यक्ति को मास्क तभी पहनना चाहिए जब वह भीड़ में हो। कोरोना वायरस की तीसरी लहर से डरने की कोई जरूरत नहीं है।

04:07 PM, 11-Jan-2022

कोरोना संक्रमित हुए गोवा के उप मुख्यमंत्री

गोवा के उप मुख्यमंत्री मनोगर अजगांवकर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें पणजी के पास स्थित मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

02:25 PM, 11-Jan-2022

राज्य सरकार बेहद सतर्क और सावधान : राजस्थान के चिकित्सा मंत्री

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा है कि राज्य सरकार कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव के लिए राज्य सरकार बेहद सतर्क और सावधान है। बूस्टर डोज लगवाने आए मंत्री मीणा ने कहा कि  पिछले महामारी के काल में भी हमने 40000 का भी इंजेक्शन मुफ्त दिया था, इस बार भी हम तैयार है, वैक्सीन जरूरी है सब को लगानी  चाहिए परंतु ये खतरनाक नहीं है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री  निरंतर स्थिति पर नजर रखे हुए है, निरंतर प्रशासन को सख्ती, और व्यवस्था ठीक करने के आदेश जारी किए जा रहे हैं। 

01:42 PM, 11-Jan-2022

कर्नाटक में कोरोना नियम ताक पर, कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा

कोरोना नियमों को ताक पर रखते हुए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने पदयात्रा’ में भाग लिया।

12:51 PM, 11-Jan-2022

घर लौटने लगे गुरुग्राम के दिहाड़ी मजदूर

हरियाणा में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि आ रही है। गुरुग्राम के मजदूरों को लॉकडाउन लगने का डर सताने लगा है। समाचार एजेंसी एएनआई ने ड्राइवर अमरिंदर कुमार यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि शहर में कभी भी लॉकडाउन लग सकता है इसलिए मैंने अपने मूल राज्य वापस जाने का फैसला किया है। कोविड पाबंदियों के कारण मुझे कोई काम नहीं मिल रहा है, बिना आमदनी के गुजारा करना मुश्किल है। 

 

12:14 PM, 11-Jan-2022

सुर कोकिला लता मंगेशकर भी कोरोना संक्रमित

Lata Mangeshkar Corona Positive: सुर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

11:48 AM, 11-Jan-2022

पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह कोरोना संक्रमित

भाजपा नेता एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

गंगासागर मेले को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश

गंगासागर मेले पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने आदेश जारी करते हुए कहा कि  कोरोना वैक्सीन की दो खुराक और दूसरी खुराक के प्रमाण पत्र वाले लोगों को ही मेले में प्रवेश करने की अनुमति है। 72 घंटे की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आने वालों को मेले में प्रवेश की अनुमति होगी। 

 

10:13 AM, 11-Jan-2022

हरिद्वार में 14 जनवरी को श्रद्धालुओं के स्नान पर प्रतिबंध

हरिद्वार जिला प्रशासन ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं के स्नान करने पर प्रतिबंध लगाया। हर की पौड़ी पर भी प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। 14 जनवरी को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।

10:13 AM, 11-Jan-2022

इन पांच राज्यों में कोरोना बेकाबू

देश के पांच राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 33,470 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में 19,286 केस, दिल्ली में 19,166, तमिलनाडु में 13,990 और कर्नाटक में 11,698 मरीज मिले हैं। हालांकि देशभर के कुल मरीजों में 58.08 फीसदी केस सिर्फ इन 5 राज्यों से हैं। जबकि अकेले महाराष्ट्र में 19.92 फीसदी केस हैं।

09:24 AM, 11-Jan-2022

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,68,063 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,68,063 नए मामले सामने आए, 69,959 रिकवरी हुईं और 277 लोगों की कोरोना से मौत हुई। 

  • कुल मामले: 3,58,75,790
  • सक्रिय मामले: 8,21,446
  • कुल रिकवरी: 3,45,70,131
  • कुल मौतें: 4,84,213
  • कुल वैक्सीनेशन: 1,52,89,70,294

08:25 AM, 11-Jan-2022

पहले दिन लगे 10.5 लाख एहतियाती खुराक

देश में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन 10.5 लाख लोगों को एहतियाती खुराक दी गईं।

08:22 AM, 11-Jan-2022

मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर कोरोना संक्रमित

मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

07:40 AM, 11-Jan-2022

Corona Live: दिल्ली में कोरोना के 21259 नए मामले, 23 की मौत, संक्रमण दर बढ़कर 25.65 फीसदी

देश में कोरोना महामारी का प्रसार खतरनाक तरीके से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें मौजूदा स्थिति को देखते हुए नए दिशानिर्देश जारी कर रहे हैं। शादी से लेकर अंतिम संस्कार तक में लोगों की संख्या सीमित की जा रही हैं। इस बीच संसद से जुड़ी जानकारी सामने आई है, कि यहां के 400 कर्मचारी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं जिसके चलते बजट सत्र के संचालन को लेकर मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं नई दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 19166 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब संक्रमण दर 25 फीसदी पर पहुंच गई है। रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ट कराने वाला हर चौथा व्यक्ति संक्रमित पाया जा रहा है। मुंबई की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे के भीतर 13648 कोविड केस सामने आए हैं और 5 मौतें हुई हैं।  

Source link