Coronavirus Live: देश में 102 दिन बाद आए 40 हजार से कम केस, 907 मरीजों ने गंवाई जान

10:26 AM, 29-Jun-2021

102 दिन बाद 40 हजार से कम मामले दर्ज

भारत में 102 दिनों बाद कोरोना के नए मामले 40,000 से कम रिपोर्ट हुईं। कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.82 फीसदी हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.87 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.12 फीसदी है।

10:13 AM, 29-Jun-2021

बीते 24 घंटे में 52,76,457 वैक्सीन लगाई गईं – स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 52,76,457 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,90,29,510 हुआ।

09:41 AM, 29-Jun-2021

बीते 24 घंटे में 17,68,008 सैंपल टेस्ट किए गए- आईसीएमआर

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,68,008 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 40,81,39,287 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

09:24 AM, 29-Jun-2021

कोरोना: बीते 24 घंटे में सामने आए 37566 नए मामले

देश में कोरोना वायरस के ताजा मामले जारी हो गए हैं। देश में बीते 24 घंटे में 37,566 नए मरीज सामने आए और इसी दौरान 907 मरीजों की जान गई। बीते 24 घंटे में 56,994 मरीजों ने कोरोना को हराकर घर वापसी की है।

08:58 AM, 29-Jun-2021

ओडिशा: बीते 24 घंटे में सामने आए 2640 नए मामले

ओडिशा में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,640 नए मामले सामने आए और इस दौरान 40 मरीजों की मौत हुई। राज्य में अबतक 3970 मरीजों ने कोरोना के आगे दम तोड़ दिया है।

08:43 AM, 29-Jun-2021

झारखंड: 24 घंटे में सामने आए 90 नए केस

झारखंड में पिछले 24 घंटों में 90 नए मामले सामने आए, 115 लोग ठीक हुए।

08:22 AM, 29-Jun-2021

तमिलनाडु: कोयंबटूर में ट्रांसजेंडर को अलग से लग रही वैक्सीन

तमिलनाडु के कोयंबटूर में ट्रांसजेंडर के लिए अलग से कोरोना वैक्सीन की सुविधा दी गई। एक लाभार्थी ने कहा कि हर दिन 50 ट्रांसजेंडरों को वैक्सीन लगती है, हम इसके लिए प्रशासन के बहुत आभारी हैं।

08:02 AM, 29-Jun-2021

मध्यप्रदेश: सीएम ने भोपाल में ब्लैक फंगस की दवा के उत्पादन का उद्घाटन किया

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में ब्लैक फंगस की दवा एंफोटेरेसिन-बी के उत्पादन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, ”जब ब्लैक फंगस हुआ तब इस दवा का महत्व समझ में आया। अब बाहर जाने की जरूरत नहीं है। जबलपुर में इंजेक्शन बनेगा।”

07:44 AM, 29-Jun-2021

दिल्ली: आजादपुर सब्जी मंडी में कोरोना नियमों का उल्लंघन

दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में लोग कोरोना नियमों का उल्लंघन करते दिखे। एक सब्जी विक्रेता ने बताया, “यहां काफी भीड़ होती है और जो लोग यहां आते हैं वो मास्क नहीं लगाते जिससे हमें डर लगता है। अगर सभी मास्क लगाएंगे तो सभी सुरक्षित रहेंगे।

07:32 AM, 29-Jun-2021

मिजोरम: 24 घंटे में सामने आए 364 नए मामले

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 364 नए मामले सामने आए और एक की मौत हुई। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19,819 है जिसमें 4,432 सक्रिय मामले, 15,295 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 92 मौतें शामिल हैं।

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 364 नए मामले सामने आए और 1 की मौत हुई। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19,819 है जिसमें 4,432 सक्रिय मामले, 15,295 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 92 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार #COVID19 pic.twitter.com/7Y3u8ovbmD

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2021

07:30 AM, 29-Jun-2021

Coronavirus Live: देश में 102 दिन बाद आए 40 हजार से कम केस, 907 मरीजों ने गंवाई जान

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार अब कम होने लगी है लेकिन तीसरी लहर की संभावना का डर अभी भी लोगों और जानकारों को सता रहा है। अब कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस वैरिएंट स्वास्थ्य जानकारों के लिए नया चिंता का विषय बन गया है। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में जो तबाही मची थी, उसके पीछे डेल्टा वैरिएंट ही था और डेल्टा प्लस वैरिएंट उसी का ही नया म्यूटेंट है। ऐसा माना जा रहा है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट कोरोना की तीसरी लहर के पीछे का कारण बन सकता है, हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों और डॉक्टर ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले 50 हजार के आसपास ही आ रहे हैं। कोरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए अब कई राज्यों में लॉकडाउन में छूट देनी शुरू कर दी है। दिल्ली में सोमवार से जिम और योग संस्थान तक खुल गए हैं। इसके अलावा राजस्थान में धार्मिक स्थानों पर श्रद्धालुओं को आने की अनुमति मिल गई है। देश में अबतक कोरोना वायरस की वजह से 3.92 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

Source link