Coronavirus Live: दैनिक मामलों में मामूली गिरावट, बीते 24 घंटे में मिले 46,617 नए केस, 853 मौतें

10:35 AM, 02-Jul-2021

रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 97.01 फीसदी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.67 फीसदी हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 97.01 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.48 फीसदी है।

10:13 AM, 02-Jul-2021

असम: ब्लैक फंगस से डिब्रूगढ़ में हुई एक मरीज की मौत

असम मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कहा कि राज्य में ब्लैक फंगस से एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। जो मरीज लखीमपुर से आए, उनमें कोविड के लक्षण थे। हमने उनका ब्लैक फंगस का टेस्ट किया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई।

09:54 AM, 02-Jul-2021

कोरोना: बीते 24 घंटे में 42,64,123 वैक्सीन लगाई गईं- स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 42,64,123 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 34,00,76,232 हुआ।

09:33 AM, 02-Jul-2021

कोरोना: बीते 24 घंटे में सामने आए 46617 नए मामले

कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 46617 दैनिक मामले सामने आए और इसी बीच 853 मरीजों की मौत हो गई। इसी बीच 59,384 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और अपने घर वापस लौटे हैं।

09:15 AM, 02-Jul-2021

बीते 24 घंटे में 18,80,026 लोगों का हुआ टेस्ट- आईसीएमआर

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 18,80,026 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है और अबतक 41,42,51,520 लोगों का टेस्ट हो चुका है।

09:04 AM, 02-Jul-2021

उत्तराखंड: कोरोना की वजह से कावड़ यात्रा रद्द

उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना महामारी की वजह से सावन माह में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को रद्द करने का निर्णय लिया है।

08:32 AM, 02-Jul-2021

केरल से कर्नाटक आने वाले यात्रियों को साथ लानी होगी निगेटिव रिपोर्ट

केरल से कर्नाटक आने वाले लोगों को अपने साथ कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना जरूरी है, ये रिपोर्ट यात्रा से 72 घंटे पहले की होगी। ट्रेन, बस, हवाई यात्रा से कर्नाट आने वाले लोगों पर ये लागू होता है। हालांकि जिन लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ले ली है, उन्हें निगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट लाना जरूरी नहीं है।

08:21 AM, 02-Jul-2021

मध्यप्रदेश: शहडोल में 100 फीसदी टीकाकरण

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के जमुई गांव में सभी लोगों का 100 फीसदी टीकाकरण हो गया है। शहडोल के डीसी ने बताया, “जमुई गांव में 100 फीसदी टीकाकरण हो गया है। इसके साथ-साथ जिले की छह और ग्राम पंचायते हैं जहां 100 फीसदी टीकाकरण हो गया है।”

07:57 AM, 02-Jul-2021

मिजोरम: बीते 24 घंटे में सामने आए 278 नए मामले

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 278 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 20,770 है जिसमें 4,132 सक्रिय मामले, 16,545 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 93 मौतें शामिल हैं।

07:37 AM, 02-Jul-2021

मुंबई: बीएमसी के सीमित केंद्रों पर तीन घंटे के लिए वैक्सीनेशन होगा

मुंबई में आज बीएमसी के सीमित केंद्रों पर तीन घंंटे के लिए ही वैक्सीनेशन होगा। दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक वैक्सीनेशन अभियान चलेगा। इस दौरान दूसरी खुराक लेने वाले लोगों को कोवाक्सिन और 45+ से ज्यादा उम्र के लोगों को कोविशील्ड दी जाएगी।

 

07:14 AM, 02-Jul-2021

Coronavirus Live: दैनिक मामलों में मामूली गिरावट, बीते 24 घंटे में मिले 46,617 नए केस, 853 मौतें

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले दो दिन से लगातार बढ़ रहे हैं, हालांकि दैनिक मामलों में बढ़त काफी मामूली है लेकिन तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए ये बढ़ोतरी चिंताजनक हो सकती है। कोरोना की दूसरी लहर अब भले ही घटने लगी हो लेकिन तीसरी लहर कभी भी आ सकती है। ऐसे में टीकाकरण की प्रक्रिया और तेज होनी चाहिए लेकिन कई राज्यों से अब वैक्सीन की कमी की खबरें सामने आ रही हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली, झारखंड, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में वैक्सीनेशन अभियान को रोकना पड़ रहा है। अगर टीकाकरण प्रक्रिया में कमी आई, तो तीसरी लहर का डर ज्यादा बन सकता है। क्योंकि स्वास्थ्य जानकार टीकाकऱण को बढ़ाने का सुझाव दे रहे हैं। बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी हुई थी और कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ा था। 

Source link