Delhi Weather: उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत, शाम को पड़ी राहत की बूदें; कई जगह लगा जाम

Delhi Weather: उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत, शाम को पड़ी राहत की बूदें; कई जगह लगा जाम

दिल्ली के लगातार उमस भरी गर्मी के बीच सोमवार शाम को बारिश होने से लोगों को राहत का अहसास हुआ। मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानूमान जता दिया था कि  कि सोमवार को मौसम के करवट लेने के साथ बुधवार तक हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। हालांकि जहां एक ओर बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है वहीं ऑफिस से घर जा रहे लोगों को सड़क पर जाम का भी सामना करना पड़ा।

दिनभर सूरज और बादलों के बीच लुकाछीपी का खेल चला। लेकिन अचानक शाम को हुए मौसम में बदलाव ने लोगों का मन खुश कर दिया। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की असक्रियता की वजह से अगस्त में वर्षा कम रिकॉर्ड हुई है। महीना का अंत करीब आ गया है और अभी तक करीब 80 फीसदी की कम बारिश हुई है। आमतौर पर अगस्त में 247 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जाती है। वहीं, अभी तक करीब 40 मिमी बारिश दर्ज हुई है।

ऑफिस की छुट्टी के वक्त हुई बारिश के कारण दिल्ली में कई जगह जाम लगने की समस्या देखी गई। सड़कों पर गाड़ियों को रेंगने पर मजबूर होना पड़ा। खास तौर पर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले डीएनडी पर लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा। 

Source link