IND vs NZ: दूसरे मैच में दिखा भारत का दबदबा, इन पांच योद्धाओं के दम पर न्यूजीलैंड को दी करारी शिकस्त

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Sat, 20 Nov 2021 12:50 AM IST

सार

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने बेहतरीन खेल दिखाया और मेहमान टीम के खिलाफ हर क्षेत्र में भारी पड़ी। भारतीय टीम ने लगातार दो मुकाबले जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी ले ली।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को एकतरफा अंदाज में सात विकेट से हरा दिया। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने बेहतरीन खेल दिखाया और मेहमान टीम के खिलाफ हर क्षेत्र में भारी पड़ी। भारतीय टीम ने लगातार दो मुकाबले जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी ले ली। भारत की इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा समेत पांच खिलाड़ियों का योगदान अहम रहा। 

रोहित शर्मा:
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी की। पहले मैच में दो रन से अर्धशतक से चूकने वाले रोहित ने इस मैच में अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 36 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। इस दौरान रोहित ने एक चौका और पांच छक्का लगाया। रोहित ने राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की। 

केएल राहुल:
टीम के उपकप्तान केएल राहुल पुराने अंदाज में नजर आए। वह शुरू से ही आक्रामक दिखे और ताबड़तोड़ रन बनाए। उन्होंने अपना 16वां अर्धशतक लगाया। राहुल ने आउट होने से पहले 49 गेंदों में 65 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए। 

हर्षल पटेल:
ऑलराउंडर हर्षल पटेल ने अपने डेब्यू मैच में गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने डेथ ओवरों में बेहतरीन और कसी हुई गेंदबाजी की। हर्षल ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। 

रविचंद्रन अश्विन:
टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर से किफायती रहे। उन्होंने कीवी बल्लेबाजों के रनों पर लगाम लगाए रखा और कसी हुई गेंदबाजी की। अश्विन ने चार ओवर में महज 19 रन दिए और एक विकेट भी हासिल किया।

ऋषभ पंत:
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बार फिर से मैच का अंत किया। पिछले मैच में चौका जड़कर टीम को जीत दिलाने वाले पंत ने इस मैच में लगातार दो छक्के लगाकर भारत को जीत दिलाई। वह छह गेंदों में 12 रन बनाकर नाबाद रहे। 

विस्तार

भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को एकतरफा अंदाज में सात विकेट से हरा दिया। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने बेहतरीन खेल दिखाया और मेहमान टीम के खिलाफ हर क्षेत्र में भारी पड़ी। भारतीय टीम ने लगातार दो मुकाबले जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी ले ली। भारत की इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा समेत पांच खिलाड़ियों का योगदान अहम रहा। 

रोहित शर्मा:

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी की। पहले मैच में दो रन से अर्धशतक से चूकने वाले रोहित ने इस मैच में अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 36 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। इस दौरान रोहित ने एक चौका और पांच छक्का लगाया। रोहित ने राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की। 

केएल राहुल:

टीम के उपकप्तान केएल राहुल पुराने अंदाज में नजर आए। वह शुरू से ही आक्रामक दिखे और ताबड़तोड़ रन बनाए। उन्होंने अपना 16वां अर्धशतक लगाया। राहुल ने आउट होने से पहले 49 गेंदों में 65 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए। 

हर्षल पटेल:

ऑलराउंडर हर्षल पटेल ने अपने डेब्यू मैच में गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने डेथ ओवरों में बेहतरीन और कसी हुई गेंदबाजी की। हर्षल ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। 

रविचंद्रन अश्विन:

टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर से किफायती रहे। उन्होंने कीवी बल्लेबाजों के रनों पर लगाम लगाए रखा और कसी हुई गेंदबाजी की। अश्विन ने चार ओवर में महज 19 रन दिए और एक विकेट भी हासिल किया।

ऋषभ पंत:

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बार फिर से मैच का अंत किया। पिछले मैच में चौका जड़कर टीम को जीत दिलाने वाले पंत ने इस मैच में लगातार दो छक्के लगाकर भारत को जीत दिलाई। वह छह गेंदों में 12 रन बनाकर नाबाद रहे। 

Source link