IND W vs WI W Live: 12 ओवर के बाद वेस्टइंडीज 100/0, डिएन्ड्रा डॉटिन की तूफानी पारी, भारत ने 318 रन का लक्ष्य दिया

IND W vs WI W Live: 12 ओवर के बाद वेस्टइंडीज 100/0, डिएन्ड्रा डॉटिन की तूफानी पारी, भारत ने 318 रन का लक्ष्य दिया

11:18 AM, 12-Mar-2022

IND vs WI Live Score: डिएन्ड्रा डॉटिन का अर्धशतक

डिएन्ड्रा डॉटिन और हेली मैथ्यूज ने वेस्टइंडीज का आक्रामक शुरुआत दिलाई है। दोनों ने 10 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 81 रन जोड़ लिए हैं। डॉटिन ने तूफानी पारी खेलते हुए 35 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। इसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल है। वहीं, हेली मैथ्यूज 24 गेंदों पर 31 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं। भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 318 रन का लक्ष्य रखा है। मैच को जीतने के लिए भारत को इस साझेदारी को तोड़ना होगा।

11:01 AM, 12-Mar-2022

IND vs WI Live Score: झूलन गोस्वामी ने एक ओवर में 21 रन लुटाए

वेस्टइंडीज की शुरुआत आक्रामक रही है। पांच ओवर के बाद टीम ने बिना विकेट गंवाए 50 रन बना लिए हैं। झूलन ने विंडीज की पारी के पांचवें ओवर में 21 रन लुटाए। इसमें पांच चौके शामिल हैं। फिलहाल डिएन्ड्रा डॉटिन 18 गेंदों पर 29 रन और हेली मैथ्यूज 12 गेंदों पर 21 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं। 

IND W vs WI W ODI Live Score: India vs West Indies Women World Cup 2022 Match Today in Seddon Park, New Zealand Latest Updates in Hindi

10:56 AM, 12-Mar-2022

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज की तेज शुरुआत

हेली मैथ्यूज और डिएन्ड्रा डॉटिन ने वेस्टइंडीज को तेज शुरुआत दिलाई है। विंडीज ने चार ओवर के बाद बिना विकेट गंवाए 29 रन बना लिए हैं। फिलहाल डॉटिन 16 गेंदोंपर 21 रन और मैथ्यूज आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने विंडीज के सामने 318 रन का लक्ष्य रखा है।

10:10 AM, 12-Mar-2022

IND vs WI Live Score: भारत ने वेस्टइंडीज को 318 रन का लक्ष्य दिया

भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 318 रन का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया ने 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 317 रन बनाए। स्मृति मंधाना और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर के बेहतरीन शतक ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। 

मंधाना ने वनडे करियर का पांचवां शतक जड़ा। उन्होंने 119 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्के की मदद से 123 रन की पारी खेली। वहीं, हरमनप्रीत कौर ने वनडे करियर का चौथा शतक लगाया। वह 107 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्के की मदद से 109 रन बनाकर आउट हुईं। इसके अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकीं। 

यास्तिका ने मंधाना के साथ मिलकर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई। यास्तिका 21 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुईं। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके लगाए। इसके बाद कप्तान मिताली राज पांच रन, दीप्ति शर्मा 15 रन, ऋचा घोष पांच रन, पूजा वस्त्राकर 10 रन और झूलन गोस्वामी दो रन बनाकर आउट हुईं। 

दीप्ति के आउट होने के बाद मंधाना और हरमनप्रीत के बीच चौथे विकेट के लिए 174 गेंदों पर 184 रन की साझेदारी हुई। इसी की बदौलत टीम इंडिया विश्व कप में पहली बार 300 का आंकड़ा छूने में कामयाब हो सकी है।

यह भारतीय महिला क्रिकेट में तीसरी बार है जब एक ही मैच में दो भारतीय बल्लेबाज शतक जड़ पाई हैं। वेस्टइंडीज की ओर से अनीसा मोहम्मद ने दो विकेट लिए। वहीं, शमिलिया कोनेल, हेली मैथ्यूज, शकीरा सेल्मन, डिएन्ड्रा डॉटिन और आलिया एलेने को एक-एक विकेट मिला।

IND W vs WI W ODI Live Score: India vs West Indies Women World Cup 2022 Match Today in Seddon Park, New Zealand Latest Updates in Hindi

मंंधाना और हरमनप्रीत

10:05 AM, 12-Mar-2022

IND vs WI Live Score: 315 पर भारत को आठवां झटका

315 के स्कोर पर टीम इंडिया को आठवां झटका लगा। झूलन गोस्वामी पांच गेंदों पर दो रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें डिएन्ड्रा डॉटिन ने मोहम्मद के हाथों कैच कराया। फिलहाल स्नेह राणा और मेघना सिंह क्रीज पर हैं।

10:03 AM, 12-Mar-2022

IND vs WI Live Score: हरमनप्रीत कौर आउट हुईं

49वें ओवर में 313 रन के कुल स्कोर पर भारत को सातवां झटका लगा। हरमनप्रीत कौर बेहतरीन पारी खेलने के बाद आउट हो गईं। वह 107 गेंदों पर 109 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। अपनी पारी में हरमनप्रीत ने 10 चौके और दो छक्के लगाए। 49 ओवर के बाद भारत ने सात विकेट गंवाकर 315 रन बना लिए हैं। फिलहाल झूलन गोस्वामी और स्नेह राणा क्रीज पर हैं।

10:01 AM, 12-Mar-2022

IND vs WI Live Score: 311 पर भारत को छठा झटका

311 रन के कुल स्कोर पर टीम इंडिया को छठा झटका लगा। पूजा वस्त्राकर पांच गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुईं। 48 ओवर के बाद भारत ने छह विकेट गंवाकर 311 रन बना लिए हैं। फिलहाल हरमनप्रीत कौर 108 रन बनाकर और झूलन गोस्वामी क्रीज पर हैं।

09:57 AM, 12-Mar-2022

IND vs WI Live Score: ऋचा घोष पवेलियन लौटीं

290 के स्कोर पर भारत को पांचवां झटका लगा। ऋचा घोष 10 गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हुईं। भारत ने 47 ओवर के बाद पांच विकेट गंवाकर 290 रन बना लिए हैं। फिलहाल हरमनप्रीत कौर 104 रन और पूजा वस्त्राकर एक रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं।

09:56 AM, 12-Mar-2022

IND vs WI Live Score: हरमनप्रीत कौर का शतक

स्मृति मंधाना के बाद उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा है। उन्होंने 100 गेंदों पर शतक पूरा किया। यह हरमनप्रीत के वनडे करियर का चौथा शतक है। वहीं वनडे विश्व कप में यह उनका तीसरा शतक है। विश्व कप में पहला शतक हरमनप्रीत ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। विश्व कप में दूसरा शतक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में लगाया था। वहीं, यह तीसरी बार है जब भारतीय महिला टीम की दो बल्लेबाजों ने एक मैच में शतक लगाया।  

09:30 AM, 12-Mar-2022

INDIA vs WEST INDIES LIVE: भारत को चौथा झटका, मंधाना आउट

43वें ओवर में 262 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा। स्मृति मंधाना 119 गेंदों पर 123 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की और वेस्टइंडीज की गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। मंधाना ने 108 गेंदों पर शतक पूरा किया। इसके बाद कुछ आक्रामक शॉट्स लगाए। अपनी पारी में मंधाना ने 13 चौके और दो छक्के लगाए।

उपकप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मंधाना ने 174 गेंदों पर 184 रन की साझेदारी निभाई। 43 ओवर के बाद भारत ने चार विकेट गंवाकर 265 रन बना लिए हैं। फिलहाल हरमनप्रीत कौर 81 रन और ऋचा घोष एक रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं।

09:18 AM, 12-Mar-2022

IND vs WI Live: स्मृति मंधाना का बेहतरीन शतक

स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 108 गेंदों पर शतक जड़ दिया है। यह उनके वनडे करियर का पांचवां शतक है। वहीं, वनडे विश्व कप में मंधाना का यह दूसरा शतक रहा। इससे पहले 2017 वनडे विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही मंधाना ने शतक लगाया था। मंधाना ने हरमनप्रीत कौर के साथ अब तक चौथे विकेट के लिए 150 प्लस रन की साझेदारी भी कर चुकी हैं। 40 ओवर के बाद भारत ने तीन विकेट गंवाकर 70 रन बना लिए हैं। हरमनप्रीत कौर 80 गेंदों पर 70 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं।

09:10 AM, 12-Mar-2022

IND vs WI Live: 37 ओवर के बाद भारत 214/3

भारत ने 37 ओवर के बाद तीन विकेट गंवाकर 214 रन बना लिए हैं। फिलहाल स्मृति मंधाना 90 रन और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर 66 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं। दोनों के बीच 130 प्लस रन की साझेदारी हो चुकी है।

08:48 AM, 12-Mar-2022

Women’s World Cup, IND vs WI Live: हरमनप्रीत कौर का अर्धशतक पूरा

स्मृति मंधाना के बाद हरमनप्रीत कौर ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 61 गेंदों में 50 रन बनाए हैं। उनके वनडे करियर का यह 15वां अर्धशतक है। हरमनप्रीत ने इस मैच में जिम्मेदारी के साथ भारतीय पारी को संभाला है और मंधाना के साथ शतकीय साझेदारी कर चुकी हैं। अब इन दोनों बल्लेबाजों की कोशिश भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की होगी। 

08:43 AM, 12-Mar-2022

Women’s World Cup, IND vs WI Live: मंधाना और हरमनप्रीत के बीच शतकीय साझेदारी

भारत की स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 115 गेंदों में 100 रन जोड़े हैं। एक समय पर भारतीय टीम 78 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद इन दोनों ने पारी को संभाला और तेजी से रन बनाए हैं। शुरुआत में संभलने के बाद अब दोनों बल्लेबाज खुलकर बल्लेबाजी कर रही हैं। अब भारतीय टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती दिख रही है। 

08:24 AM, 12-Mar-2022

Women’s World Cup, IND vs WI Live: भारत का स्कोर 150 रन के पार

भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 150 रन के पार जा चुका है। स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर क्रीज पर जमी हुई हैं। दोनों बल्लेबाज लय में दिख रही हैं और अब इन दोनों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। दोनों के बीच 75 रन की साझेदारी हो चुकी है। 

Source link