Independence Day Live: थोड़ी देर में लालकिले पर पीएम फहराएंगे तिरंगा, देश को करेंगे संबोधित

07:01 AM, 15-Aug-2021

ओलंपिक पदकवीर लाल किला परिसर में मौजूद

ओलंपिक पदकवीर लाल किला परिसर में मौजूद, किया जाएगा सम्मानित। अमित शाह, अजित डोवाल भी परिसर में मौजूद। 

06:59 AM, 15-Aug-2021

पीएम मोदी जाएंगे राजघाट

सुबह 7.05 बजे पीएम मोदी राजघाट जाएंगे, महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्जित करेंगे। 

06:58 AM, 15-Aug-2021

पहली बार होगी पुष्पवर्षा

पहली बार हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश होगी। तिरंगा फहराते वक्त होगी पुष्पवर्षा।

06:42 AM, 15-Aug-2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं

देश आज अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इसी मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के माध्यम से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि आप सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई। आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे। 

 

06:32 AM, 15-Aug-2021

Independence Day Live: थोड़ी देर में लालकिले पर पीएम फहराएंगे तिरंगा, देश को करेंगे संबोधित

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके बाद पहली बार भारतीय वायुसेना के दो एमआई-17 1वी हेलीकॉप्टर आयोजन स्थल पर पुष्पवर्षा करेंगे। टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा समेत 32 खिलाड़ियों व भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के दो अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना योद्धाओं के सम्मान में लालकिले के दक्षिण की ओर एक अलग ब्लॉक बनाया गया है, इसमें स्वास्थ्य कर्मियों के बैठने की व्यवस्था की है।  प्रधानमंत्री लालकिले पर पहुंचेंगे तो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अगवानी करेंगे। गार्ड ऑफ ऑनर दल में थल, नौसेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस के 20-20 जवान और एक-एक अधिकारी शामिल रहेंगे। गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री लालकिले

 

Source link