IPL 2024: KKR से हारकर भी मुंबई इंडियंस नहीं हुई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर, 12 पॉइंट्स के साथ भी कर सकती है क्वालीफाई; जानें कैसे

IPL 2024: KKR से हारकर भी मुंबई इंडियंस नहीं हुई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर, 12 पॉइंट्स के साथ भी कर सकती है क्वालीफाई; जानें कैसे

ऐप पर पढ़ें

IPL 2024 Mumbai Indians Playoffs Scenario- हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 में अपनी 8वीं हार का सामना शनिवार 3 मई की रात कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करना पड़ा। इस हार के साथ टीम आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में 11 में से 3 मैच जीतकर 9वें पायदान पर है। हालांकि एमआई अभी भी प्लेऑफ की दौड़ से अधिकारिक रूप से बाहर नहीं हुआ है। गणितानुसार अभी भी उनके पास 12 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका है। हां इसके लिए जरूर उनको दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। आइए समझते हैं कैसे-

MI vs KKR : सुनील नरेन के आगे घुटने टेक देते हैं रोहित शर्मा, टी20 क्रिकेट में 10वीं बार हुए आउट, आईपीएल में सुनील ने रचा इतिहास

आईपीएल के इतिहास में देखा गया है कि टीमों का 14 पॉइंट्स के साथ भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना कठिन होता है, मगर अब मुंबई इंडियंस इतने अंकों तक भी नहीं पहुंच पाएगी। एमआई के टूर्नामेंट में तीन मैच बाकी है, अगर वह इन तीन मुकाबलों को जीतती भी है तो वह अधिकतम 12 अंकों तक ही पहुंच पाएगी। हालांकि अधिकारिक रूप से वह अभी भी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है। इसका मतलब है कहीं ना कहीं उनके पास प्लेऑफ के लिए गणितीय तौर पर क्वालीफाई करने का मौका है।

T20 World Cup के लिए USA की टीम घोषित, पूर्व दिग्गज कीवी ऑलरांडर कोरी एंडरसन भी शामिल

यदि राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स -जो फिलहाल टॉप-2 में हैं- अपने-अपने अधिकांश मैच जीतकर टॉप-2 में बनी रहती है और लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद एक दूसरे के खिलाफ 8 मई को होने वाले मुकाबले को छोड़कर सभी मैच हारती है तो जीतने वाली टीम के 14 अंक हो जाएंगे और वह तीसरे पायदान पर लीग स्टेज का अंत करेगी। ऐसे में अन्य 7 टीमों के पास 12 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका होगा जिसमें मुंबई इंडियंस के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी शामिल होगी।

मयंक यादव और दीपक चाहर की वापसी मुश्किल, आईपीएल 2024 से हो सकते हैं बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के 10-10 अंक है, अगर दोनों टीमें यहां से सिर्फ 1-1 मैच ही जीतती है तो उनकी गाड़ी 12 अंकों पर ही रुक जाएगी। वहीं पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस को इतने अंकों तक पहुंचने के लिए बचे चार में से दो मैच जीतने होंगे।

Source link