MP Politics: प्रीतम लोधी बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित, ब्राह्मणों को लेकर की थी विवादित टिप्पणी

MP Politics: प्रीतम लोधी बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित, ब्राह्मणों को लेकर की थी विवादित टिप्पणी

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

मध्य प्रदेश में ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेता प्रीतम लोधी को पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। लोधी के माफी मांगने के बावजूद पार्टी ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की।
 
ग्वालियर के वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीतम लोधी ने ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान दिया था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष भाजपा पर हमलावर था। साथ ही लोधी के बयान पर ब्राह्मण संगठनों ने भी नाराजगी जताते हुए कई जगह विरोध प्रदर्शन किए। इस बीच पार्टी ने लोधी के बयान को गलत बताते हुए उनको नोटिस जारी किया था। इस पर लोधी ने अपने बयान पर लिखित में माफी मांगते हुए ब्राह्मणों को देवतातुल्य बताया था।

उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा था। इसके बावजूद बीजेपी ने उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। इस मामले बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि समाज विशेष के संबंध में जो बात कही हैं। पार्टी उससे कभी भी सहमत नहीं हो सकती है। पार्टी ने सदैव सभी धर्मों का सम्मान किया है। पार्टी सद्भाव की बात करती है। प्रीतम लोधी के बयान पर पार्टी ने उनको नोटिस जारी किया था। लोधी ने माफी मांगी थी। इसके बावजूद पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है।
 
17 अगस्त का बयान हुआ था वायरल
बता दें 17 अगस्त को शिवपुरी जिले के बदरवास के ग्राम खरैह में वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की जयंती पर समारोह में दिए प्रीतम लोधी के बयान का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें लोधी कहते सुने गए थे कि कथावाचक पंडित आपको पागल बनाते हैं। ये दक्षिणा लेकर रफूचक्कर हो जातें है। ये कथावाचक कम उम्र की महिलाओं को आगे बैठाते हैं। इनकी नजर कहीं और होती है।  

उमा भारती के रिश्तेदार हैं प्रीतम
ग्वालियर के जलालपुर से सरपंच रहे प्रीतम लोधी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के रिश्तेदार हैं। उमा की बहन की बेटी की शादी प्रीतम लोधी के बेटे से हुई है। लोधी शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा से भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। इस वीडियो के पीछे उन्होंने पिछोर से विधायक केपी सिंह के समर्थकों को बताया है।

विस्तार

मध्य प्रदेश में ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेता प्रीतम लोधी को पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। लोधी के माफी मांगने के बावजूद पार्टी ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की।

 

ग्वालियर के वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीतम लोधी ने ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान दिया था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष भाजपा पर हमलावर था। साथ ही लोधी के बयान पर ब्राह्मण संगठनों ने भी नाराजगी जताते हुए कई जगह विरोध प्रदर्शन किए। इस बीच पार्टी ने लोधी के बयान को गलत बताते हुए उनको नोटिस जारी किया था। इस पर लोधी ने अपने बयान पर लिखित में माफी मांगते हुए ब्राह्मणों को देवतातुल्य बताया था।

उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा था। इसके बावजूद बीजेपी ने उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। इस मामले बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि समाज विशेष के संबंध में जो बात कही हैं। पार्टी उससे कभी भी सहमत नहीं हो सकती है। पार्टी ने सदैव सभी धर्मों का सम्मान किया है। पार्टी सद्भाव की बात करती है। प्रीतम लोधी के बयान पर पार्टी ने उनको नोटिस जारी किया था। लोधी ने माफी मांगी थी। इसके बावजूद पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है।

 

17 अगस्त का बयान हुआ था वायरल

बता दें 17 अगस्त को शिवपुरी जिले के बदरवास के ग्राम खरैह में वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की जयंती पर समारोह में दिए प्रीतम लोधी के बयान का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें लोधी कहते सुने गए थे कि कथावाचक पंडित आपको पागल बनाते हैं। ये दक्षिणा लेकर रफूचक्कर हो जातें है। ये कथावाचक कम उम्र की महिलाओं को आगे बैठाते हैं। इनकी नजर कहीं और होती है।  

उमा भारती के रिश्तेदार हैं प्रीतम

ग्वालियर के जलालपुर से सरपंच रहे प्रीतम लोधी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के रिश्तेदार हैं। उमा की बहन की बेटी की शादी प्रीतम लोधी के बेटे से हुई है। लोधी शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा से भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। इस वीडियो के पीछे उन्होंने पिछोर से विधायक केपी सिंह के समर्थकों को बताया है।

Source link