Mukhtar Ansari: 1988 में पहली बार मुख्तार अंसारी पर हुआ था मुकदमा, जानिए माफिया की पूरी क्राइम कुंडली

Mukhtar Ansari: 1988 में पहली बार मुख्तार अंसारी पर हुआ था मुकदमा, जानिए माफिया की पूरी क्राइम कुंडली

Mukhtar Ansari was prosecuted for first time in 1988 know his complete crime history

मुख्तार अंसारी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अंतरराज्यीय गिरोह आईएस-191 के सरगना माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ वाराणसी के कैंट, भेलूपुर, बड़ागांव और चेतगंज थाने में आठ मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से दो मामलों में मुख्तार अंसारी निचली अदालत से बरी भी हो चुका है। दो अन्य मामलों में अदालत में पुलिस की ओर से अंतिम रिपोर्ट दाखिल की जा चुकी है।

60 वर्ष के माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ गाजीपुर, वाराणसी, मऊ और आजमगढ़ के अलग-अलग थानों में 61 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से आठ मुकदमे ऐसे हैं, जो कि जेल में रहने के दौरान दर्ज हुए थे। ज्यादातर मामले हत्या से संबंधित हैं। सबसे ज्यादा मुकदमे उसके गृह जिले गाजीपुर में दर्ज हैं।

नौ मुकदमे मऊ और नौ मुकदमे वाराणसी में दर्ज हैं। राजधानी लखनऊ में भी सात मामले दर्ज हैं। 61वां मुकदमा गाजीपुर के मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में उसरी चट्टी हत्याकांड को लेकर दर्ज हुआ था। मऊ दंगे के बाद मुख्तार अंसारी ने 25 अक्तूबर 2005 को गाजीपुर कोर्ट में सरेंडर किया था। इसके बाद से जेल में बंद है।

ये भी पढ़ें: मिट्टी में मिला माफिया मुख्तार का राजनीतिक भविष्य, गुनाह गिनते-गिनते थक जाएंगे

Source link