Omicron टेस्ट करने के लिए आई पहली किट, ICMR ने दी मंजूरी

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट Omicron की टेस्टिंग के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने OmiSure किट को मंजूरी दे दी है. OmiSure किट को टाटा मेडिकल ने तैयार किया है.

जान लें कि आईसीएमआर की तरफ से टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड की TATA MD CHECK RT-PCR OmiSure को बीते 30 को ही मंजूरी मिल गई थी लेकिन इसकी जानकारी आज सामने आई है.

बता दें कि TATA MD CHECK RT-PCR OmiSure केवल मेंशन की गई बैच संख्या के साथ मान्य है. किट मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी के निर्देशों के अनुसार टेस्ट किए गए हैं. बैच-टू-बैच स्थिरता की जिम्मेदारी निर्माता की होगी.

Source link