Omicron Spread: हरियाणा में आज से नहीं खुलेंगे स्कूल, गुजरात के आठ प्रमुख शहरों में रात्रि कर्फ्यू बढ़ाया गया

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा देश पर मंडरा रहा है। हालांकि देश में नए वैरिएंट का कोई केस सामने नहीं आया है। लेकिन भारत की राज्य सरकारें खासा सतर्कता बरत रहीं हैं। नए कोरोना वायरस के मद्देनजर गुजरात सरकार ने मंगलवार को आठ प्रमुख शहरों में रात का कर्फ्यू (सुबह 1 बजे से सुबह 5 बजे तक) 10 दिसंबर तक बढ़ा दिया है।
 

हरियाणा स्कूल खोलने का फैसला टाला
हरियाणा सरकार ने कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के सामने आने पर पहली दिसंबर से स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोलने का निर्णय टाल दिया है।

नागपुर : स्कूल 10 दिसंबर तक बंद
नागपुर के नगर आयुक्त राधाकृष्णन बी ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन को ध्यान में रखते हुए शहर में कक्षा एक से सात तक के स्कूल 10 दिसंबर तक नहीं खुलेंगे। उसके बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी और उसके अनुसार निर्णय लिया जाएगा। 

देश में 124 करोड़ हुआ टीकाकरण का आंकड़ा
देश में मंगलवार को कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा 124 करोड़ के पार पहुंच गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, शाम सात बजे तक कोविड की 72 लाख से ज्यादा डोज लगाई गईं।

दिल्ली : 24 घंटे में 34 नए मामले
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 34 नए मामले सामने आए, 32 लोग ठीक हुए और एक भी मौत दर्ज नहीं हुई। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 14,40,934 हो गई है। अब तक कुल 14,15,549 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। कुल 25,098 मौतें हुई हैं और राज्य में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 287 है।

मुंबई : कोरोना के 187 नए मामले सामने आए
मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 187 नए मामले सामने आए, जबकि 192 लोग ठीक भी हुए। इस दौरान दो लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई। मुंबई में अब तक कुल 7,62,881 मामले सामने आए चुके हैं। कुल 7,41,961 लोग ठीक हुए हैं, कुल 16,336 मौतें दर्ज हुई हैं। जबकि शहर में सक्रिय मामलों की संख्या 2,052 है।

गोवा : हवाई अड्डों पर सभी विदेशी यात्रियों का कोविड टेस्ट अनिवार्य
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने मंगलवार को कहा कि हवाई अड्डों पर आने वाले विदेशी यात्रियों का कोविड टेस्ट अनिवार्य होगा। केंद्र सरकार ने जिन 12 देशों की सूची निकाली है, वहां से आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से 14 दिनों के लिए क्वारंटीन होना होगा और बाकी यात्री टेस्ट करवाकर सेल्फ आइसोलेट हो सकते हैं।

कर्नाटक : रिपोर्ट निगेटिव फिर भी सात दिन क्वारंटीन रहना होगा
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के. सुधाकर ने मंगलवार को कहा कि राज्य में प्रतिदिन लगभग 2,500 अंतरराष्ट्रीय यात्री आते हैं और सभी को अब आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना अनिवार्य है, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आएगी, उन्हें सात दिन के लिए होम क्वारंटीन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सिम्टोमैटिक और निगेटिव रिपोर्ट वाले लोगों को 5वें दिन घर पर ही टेस्ट करवाना होगा। सातवें दिन एसिम्टोमैटिक की जांच की जाएगी। पॉजिटिव आने पर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा और अलग से इलाज किया जाएगा।

असम : 144 नए मामले आए
असम में मंगलवार को कोरोना वायरस के 144 नए मामले सामने आए, 109 ठीक हुए और कोरोना से पांच लोगों की मौत दर्ज हुई। यहां सक्रिय मामले 1,278 हैं। कुल मामलों की संख्या 6,16,852 है। अब तक कुल 6,08,124 लोग ठीक हुए हैं और कुल 6,103 लोगों की मौत हुई है।

नागालैंड : 13 नए मामले सामने आए
नागालैंड में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए, इसके साथ ही यहां अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या 32,122 हो गई है। बीते 24 घंटे में 19 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद अब तक ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 30,229 हो गई है। राज्य में अभी 133 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,064 मरीज दूसरे राज्यों में चले गए हैं।

Source link