OnePlus लाया 50MP कैमरे वाला धांसू 5G फोन, बैटरी और प्रोसेसर भी दमदार

वनप्लस ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 9RT को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन दो वेरियंट- 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी में लॉन्च किया गया है। फोन के 8जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 42,999 रुपये है। वहीं, इसके 12जीबी रैम वाले वेरियंट के लिए आपको 46,999 रुपये खर्च करने होंगे। फोन को 17 जनवरी से शुरू होने वाली अमेजन की ग्रेड इंडियन रिपब्लिक डे सेल में खरीदा जा सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और 120Hz के डिस्प्ले के साथ कई धांसू फीचर दिए गए हैं। 

वनप्लस 9RT 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.62 इंच का फुल एचडी+ Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। HDR10+ सपोर्ट वाले इस डिस्प्ले में कंपनी 1300Hz का टच सैंपलिंग रेट भी ऑफर कर रही है। 

वनप्लस का यह फोन 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है। स्पेस कूलिंग टेक्नॉलजी वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 24 हजार रुपये तक सस्ते में खरीदें iPhone 13, ऐसे उठाएं धांसू डील का फायदा

इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी लगी है, जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्ऱॉयड 11 पर बेस्ड OxygenOS 12 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: Redmi ला रही एक और दमदार फोन, मिलेगा 108MP का प्राइमरी कैमरा

Source link