School Reopen in UP: कक्षा 6 से लेकर आठवीं तक के स्कूल भी आज से खुले, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद छात्रों को मिला प्रवेश

{“_id”:”612484b0c3145570a4095b43″,”slug”:”up-school-reopening-today-schools-from-class-6-to-8-also-open-from-today-students-got-admission-after-thermal-screening”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”School Reopen in UP: u0915u0915u094du0937u093e 6 u0938u0947 u0932u0947u0915u0930 u0906u0920u0935u0940u0902 u0924u0915 u0915u0947 u0938u094du0915u0942u0932 u092du0940 u0906u091c u0938u0947 u0916u0941u0932u0947, u0925u0930u094du092eu0932 u0938u094du0915u094du0930u0940u0928u093fu0902u0917 u0915u0947 u092cu093eu0926 u091bu093eu0924u094du0930u094bu0902 u0915u094b u092eu093fu0932u093e u092au094du0930u0935u0947u0936″,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”u0936u0939u0930 u0914u0930 u0930u093eu091cu094du092f”,”slug”:”city-and-states”}}

अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 24 Aug 2021 11:45 AM IST

सार

उत्तर प्रदेश में लंबे समय के बाद आज कक्षा 6 से लेकर आठवीं तक के स्कूल खुल गए हैं। बच्चों को थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद स्कूलों में प्रवेश दिया है। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का भी पालन कराया गया। 

यूपी में स्कूल खुले

यूपी में स्कूल खुले
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

उत्तर प्रदेश में करीब चार महीने बाद आज से छात्रों की 50 फीसदी उपस्थिति के साथ कक्षा 6 से लेकर आठवीं तक के स्कूल खुल गए। हालांकि स्कूलों में उपस्थिति कम दिखाई दी। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है। थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है। राजधानी लखनऊ में बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। 

लखनऊ: एल्डिको उद्यान पनियार मोंटेसरी स्कूल में आठ छात्र आए
राजधानी लखनऊ के एल्डिको उद्यान पनियार मोंटेसरी स्कूल में कक्षा 6 से लेकर 8 तक के 8 बच्चे आए। स्कूल रूम में प्रवेश से पहले उनके शरीर को सैनिटाइज करने के लिए मशीन लगाई गई। वहीं हाथों को धोने के बाद थर्मल स्क्रीनिंग के बाद क्लास रूम में प्रवेश दिया गया। लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित इरम पब्लिक स्कूल में छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय आलमबाग में छात्रों की उपस्थिति कम रही। बेसिक विद्यालय औरंगाबाद में 7 बच्चे ही स्कूल पहुंचे। 

गोरखपुर: एक बार फिर स्कूलों में लौटी रौनक 
गोरखपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश में एक बार फिर स्कूलों में रौनक लौट आई है। यहां कोरोना महामारी के चलते 25 मार्च 2020 से बंद चल रही कक्षा छठवीं से आठवीं के विद्यार्थियों की पढ़ाई एक बार फिर मंगलवार से कोविड प्रोटोकॉल के बीच ऑफलाइन मोड में शुरू हो गई है। इसे लेकर प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में तैयारियां सोमवार को ही पूरी कर ली गईं थीं। मगर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर सार्वजनिक अवकाश के चलते सोमवार को स्कूल बंद रहे। मंगलवार से स्कूल एक बार फिर गुलजार हो गया है।

कानपुर: सैनिटाइजेशन के बाद छात्रों को स्कूल में दिया प्रवेश
कानपुर देहात में लंबे समय के बाद फिर से उच्च प्राथमिक स्कूलों में कक्षाओं का संचालन मंगलवार से किया गया। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिया गया। 

फिरोजाबाद: कक्षा छह से आठ तक के स्कूल खुले
फिरोजाबाद के टूंडला में मंगलवार को कक्षा छह से आठ तक के स्कूल खुल गए। कोरोना काल में अवकाश के बाद प्रथम दिन उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कहीं छात्रों की संख्या नगण्य रही तो कहीं पांच प्रतिशत ही बच्चे स्कूल पहुंचे। शिक्षकों ने पूरी तैयारी के साथ कोरोना प्रोटोकॉल के तहत बच्चों को स्कूल में प्रवेश कराया।

चित्रकूट: अभिभावकों से शपथ पत्र भी भरवाया
चित्रकूट में कोविड-19 के लंबे समय बाद फिर से शासन के दिशानिर्देशों पर कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यालय आज से खुल गए हैं, जिस पर शासन का निर्देश है कि जहां पर छात्रों की संख्या ज्यादा है वहां पर विद्यालय में पहली पाली 8:00 बजे से 11:30 बजे तक, दूसरी पाली 11:30 बजे से 2:00 बजे तक खोले जाएंगे। कोविड-19 की पहली लहर पर 38 दिन के लिए विद्यालय खोले गए थे उसके बाद दूसरी लहर आ गई थी। जिससे विद्यालय पूर्णतया बंद हो गए थे आज शासन के नियमों के अनुसार पुनः विद्यालय खोले गए, जिस पर साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया गया। इसमें एक शपथ पत्र भी अभिभावकों द्वारा भरवाया गया जिस पर अभिभावकों की सहमति से बच्चों को विद्यालय आने की अनुमति मांगी गई।

औरैया: उत्साहित नजर आए बच्चे
औरैया में कोरोना की दूसरी लहर को प्रकोप के बाद बंद हुए स्कूल मंगलवार से खोल दिए गए हैं। स्कूलों का पहला दिन होने के कारण सरकारी स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति काम रही। जबकि निजी स्कूल पहले की तरह गुलजार नजर आए। स्कूल पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं की थर्मल स्कैनिंग करके सैनिटाइजेशन किया गया। मास्क लगाने के साथ ही उन्हें कक्षाओं में प्रवेश दिया गया। इस दौरान एक सीट पर एक ही छात्र को बैठाया गया। पहले दिन अधिकांश स्कूलों में कोविड संक्रमण की जानकारी और बचाव के तरीके ही शिक्षक बताते हुए दिखे। महीनों बाद स्कूल पहुंचे बच्चे भी काफी उत्साहित नज़र आए।

विस्तार

उत्तर प्रदेश में करीब चार महीने बाद आज से छात्रों की 50 फीसदी उपस्थिति के साथ कक्षा 6 से लेकर आठवीं तक के स्कूल खुल गए। हालांकि स्कूलों में उपस्थिति कम दिखाई दी। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है। थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है। राजधानी लखनऊ में बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। 

लखनऊ: एल्डिको उद्यान पनियार मोंटेसरी स्कूल में आठ छात्र आए

राजधानी लखनऊ के एल्डिको उद्यान पनियार मोंटेसरी स्कूल में कक्षा 6 से लेकर 8 तक के 8 बच्चे आए। स्कूल रूम में प्रवेश से पहले उनके शरीर को सैनिटाइज करने के लिए मशीन लगाई गई। वहीं हाथों को धोने के बाद थर्मल स्क्रीनिंग के बाद क्लास रूम में प्रवेश दिया गया। लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित इरम पब्लिक स्कूल में छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय आलमबाग में छात्रों की उपस्थिति कम रही। बेसिक विद्यालय औरंगाबाद में 7 बच्चे ही स्कूल पहुंचे। 

गोरखपुर: एक बार फिर स्कूलों में लौटी रौनक 

गोरखपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश में एक बार फिर स्कूलों में रौनक लौट आई है। यहां कोरोना महामारी के चलते 25 मार्च 2020 से बंद चल रही कक्षा छठवीं से आठवीं के विद्यार्थियों की पढ़ाई एक बार फिर मंगलवार से कोविड प्रोटोकॉल के बीच ऑफलाइन मोड में शुरू हो गई है। इसे लेकर प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में तैयारियां सोमवार को ही पूरी कर ली गईं थीं। मगर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर सार्वजनिक अवकाश के चलते सोमवार को स्कूल बंद रहे। मंगलवार से स्कूल एक बार फिर गुलजार हो गया है।

कानपुर: सैनिटाइजेशन के बाद छात्रों को स्कूल में दिया प्रवेश

कानपुर देहात में लंबे समय के बाद फिर से उच्च प्राथमिक स्कूलों में कक्षाओं का संचालन मंगलवार से किया गया। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिया गया। 

फिरोजाबाद: कक्षा छह से आठ तक के स्कूल खुले

फिरोजाबाद के टूंडला में मंगलवार को कक्षा छह से आठ तक के स्कूल खुल गए। कोरोना काल में अवकाश के बाद प्रथम दिन उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कहीं छात्रों की संख्या नगण्य रही तो कहीं पांच प्रतिशत ही बच्चे स्कूल पहुंचे। शिक्षकों ने पूरी तैयारी के साथ कोरोना प्रोटोकॉल के तहत बच्चों को स्कूल में प्रवेश कराया।

चित्रकूट: अभिभावकों से शपथ पत्र भी भरवाया

चित्रकूट में कोविड-19 के लंबे समय बाद फिर से शासन के दिशानिर्देशों पर कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यालय आज से खुल गए हैं, जिस पर शासन का निर्देश है कि जहां पर छात्रों की संख्या ज्यादा है वहां पर विद्यालय में पहली पाली 8:00 बजे से 11:30 बजे तक, दूसरी पाली 11:30 बजे से 2:00 बजे तक खोले जाएंगे। कोविड-19 की पहली लहर पर 38 दिन के लिए विद्यालय खोले गए थे उसके बाद दूसरी लहर आ गई थी। जिससे विद्यालय पूर्णतया बंद हो गए थे आज शासन के नियमों के अनुसार पुनः विद्यालय खोले गए, जिस पर साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया गया। इसमें एक शपथ पत्र भी अभिभावकों द्वारा भरवाया गया जिस पर अभिभावकों की सहमति से बच्चों को विद्यालय आने की अनुमति मांगी गई।

औरैया: उत्साहित नजर आए बच्चे

औरैया में कोरोना की दूसरी लहर को प्रकोप के बाद बंद हुए स्कूल मंगलवार से खोल दिए गए हैं। स्कूलों का पहला दिन होने के कारण सरकारी स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति काम रही। जबकि निजी स्कूल पहले की तरह गुलजार नजर आए। स्कूल पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं की थर्मल स्कैनिंग करके सैनिटाइजेशन किया गया। मास्क लगाने के साथ ही उन्हें कक्षाओं में प्रवेश दिया गया। इस दौरान एक सीट पर एक ही छात्र को बैठाया गया। पहले दिन अधिकांश स्कूलों में कोविड संक्रमण की जानकारी और बचाव के तरीके ही शिक्षक बताते हुए दिखे। महीनों बाद स्कूल पहुंचे बच्चे भी काफी उत्साहित नज़र आए।

Source link