Shaktimaan: मुकेश खन्ना ने ‘आयरन मैन’ पर कसा तंज, बताया- शक्तिमान क्यों है सभी हीरोज पर भारी?

Shaktimaan: मुकेश खन्ना ने ‘आयरन मैन’ पर कसा तंज, बताया- शक्तिमान क्यों है सभी हीरोज पर भारी?

फिल्म ‘शक्तिमान’ पर काम शुरू हो गया है। मेकर्स ने फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए एक मिनट का वीडियो भी जारी कर दिया है। वीएफएक्स, खतरनाक साउंड ट्रैक वाले इस वीडियो की शुरुआत उसी डायलॉग से होती है, जो आज से 25 साल पहले शक्तिमान नामक सीरियल में सुनाई देती थी। “जैसे ही अंधकार और बुराई मानवता पर हावी हो जाती है…उसके लौटने का समय आ गया है।” और जल्द ही, शक्तिमान की झलक देखने को मिलती है। अपने ‘सबसे लोकप्रिय सुपरहीरो’ को देख जहां एक तरफ लोग उत्साहित हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग फिल्म के अस्तित्व पर सवाल उठा रहे हैं। यूजर्स पूछ रहे हैं कि आयरनमैन और स्पाइडरमैन के जमाने में 25 साल पुराने सुपरहीरो की वापसी क्यों हो रही है? बता दें कि मुकेश खन्ना ने इन सभी सवालों के जवाब दिए हैं। दरअसल, अभिनेता ने कुछ समय पहले एक वीडियो जारी कर बताया था कि क्यों शक्तिमान सभी हीरोज से बड़ा है? पढ़िए…

अभिनेता कहते हैं, कल्चर…कहानी…माइथोलॉजी कनेक्शन, यह सब शक्तिमान के पास है। वर्ल्ड के किसी भी हीरो के पास उतनी लंबी कहानी नहीं है, जितनी बड़ी शक्तिमान की कहानी है। शक्तिमान की शुरुआत महाभारत काल से हुई थी। और आज कल के सुपरहीरोज को देखिए…कोई दूसरे प्लेनेट से आया तो उसके पास शक्तियां आ गईं। स्पाइडर ने आपको काट लिया तो आप स्पाइडरमैन बन गए। आपने साइंस की मदद से बनाए गए लोहे के कवच को पहन लिया तो आप आयरनमैन बन गए।

मुकेश खन्ना आगे कहते हैं, “यदि आप किसी भी सुपरहीरो की कहानी उठाकर देखोगे तो आपको किसी की भी कहानी में मिस्ट्री नहीं नजर आएगी। लेकिन शक्तिमान की कहानी में है। प्रोडक्शन हाउस कहते हैं, सर शक्तिमान का पावर बढ़ाइए। मैं कहता हूं, कौन-सा पावर बढ़ाऊं? कौन-सा पावर नहीं है शक्तिमान के पास? किसी के भी सामने शक्तिमान को खड़ा कर दो, वह सबसे ज्यादा पावरफुल ही दिखेगा।”

अभिनेता कहते हैं, ‘लोग मुझे कहते थे कि मैंने सुपरमैन की कॉपी की है। दोनों ही हवा में उड़ते हैं। तो मैंने कहा कि भाई सुपरमैन ने हनुमान की कॉपी की है। हमारे देश का पहला सुपरहीरो हनुमान है। और शक्तिमान के अंदर जो पावर है वो सुपरमैन के अंदर भी नहीं है। शक्तिमान अदृश्य हो सकता है। शक्तिमान टाइम ट्रैवल कर सकता है। शक्तिमान मन की बात पढ़ सकता है। शक्तिमान हमार मील दूर भी देख सकता है। शक्तिमान रोगियों को ठीक कर सकता है। विश्व के किस सुपरहीरो के पास ये शक्तियां नहीं हैं।’

 

Source link