SRH vs PBKS Live: हैदराबाद का स्कोर 120 के पार, आधी टीम पवेलियन लौटी, सुंदर-शेफर्ड क्रीज पर

SRH vs PBKS Live: हैदराबाद का स्कोर 120 के पार, आधी टीम पवेलियन लौटी, सुंदर-शेफर्ड क्रीज पर

08:40 PM, 22-May-2022

हरप्रीत को मिला तीसरा विकेट

हरप्रीत बराड़ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीसरी सफलता हासिल कर ली है। उन्होंने अपने तीसरे ओवर में भी एक विकेट हासिल की। उनके ओवर की चौथी गेंद पर एडेन मार्करम आगे बढ़कर खेलना चाहते थे लेकिन गेंद तक नहीं पहुंच पाए और विकेट के पीछे जितेश ने उन्हें स्टंप आउट किया। मार्करम ने आउट होने से पहले 17 गेंदों में 20 रन बनाए। 15 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर: 96/5, वाशिंगटन सुंदर (1*), रोमारियो शेफर्ड (0*)

08:36 PM, 22-May-2022

हैदराबाद को लगा चौथा झटका, पूरन आउट

हैदराबाद के विकेट गिरने का सिलसिला जारी है। इस बार टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन भी सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें नॉथन एलिस ने अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर जितेश शर्मा के हाथों कैच कराया। 13 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर: 87/4, एडेन मार्करम (13*), वाशिंगटन सुंदर (0*)

08:22 PM, 22-May-2022

अभिषेक अर्धशतक से चूके

अभिषेक शर्मा एक बेहतरीन पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। वह हालांकि अपने अर्धशतक से सात रन से चूक गए और 32 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हरप्रीत बराड़ ने अपने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर लिविंगस्टोन के हाथों कैच कराया। लिविंगस्टोन ने लांग ऑन पर बाउंड्री के पास हवा में उछलकर जबरदस्त कैच पकड़ा। 11 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर: 79/3, एडेन मार्कराम (9*), निकोलस पूरन (2*)

08:15 PM, 22-May-2022

राहुल त्रिपाठी 20 रन बनाकर आउट

राहुल त्रिपाठी एक अच्छी शुरुआत के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वह 18 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हरप्रीत बराड़ ने अपने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर शिखर धवन के हाथों कैच कराया। नौ ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर: 62/2, अभिषेक शर्मा (36*), एडेन मार्कराम (1*)

08:07 PM, 22-May-2022

हैदराबाद के 50 रन पूरे

सनराइजर्स हैदराबाद ने एक विकेट गंवाने के बाद अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं। राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा पारी और टीम के स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं। सात ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर: 52/1, राहुल त्रिपाठी (15*), अभिषेक शर्मा (32*)

08:03 PM, 22-May-2022

पहला पावरप्ले समाप्त

शुरू के छह ओवर का खेल यानी पहला पावरप्ले समाप्त हो चुका है। इस दौरान हैदराबाद ने 43 रन बनाए तो वहीं पंजाब को एक सफलता मिली। छह ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर: 43/1, राहुल त्रिपाठी (13*), अभिषेक शर्मा (25*)

07:44 PM, 22-May-2022

प्रियम गर्ग आउट

पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले प्रियम गर्ग इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और महज चार रन बनाकर आउट हुए। उन्हों कगिसो रबाडा ने अपने पहले ओवर में मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराया। तीन ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर: 18/1, राहुल त्रिपाठी (4*), अभिषेक शर्मा (10*)

07:15 PM, 22-May-2022

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

सनराइज़र्स हैदराबाद: 

अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोमारियो शेफ़र्ड, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), फजलहक फ़ारूक़ी, उमरान मलिक, जगदीश सुचित

पंजाब किंग्स: 

जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख़ ख़ान, हरप्रीत बराड़, प्रेरक मांकड़, कगिसो रबाडा , नेथन एलिस, अर्शदीप सिंह

 

 

07:12 PM, 22-May-2022

दोनों टीमों में बड़े बदलाव

हैदराबाद की टीम में दो बदलाव किए गए हैं। केन विलियमसन की जगह रोमारियो शेफर्ड और टी नटराजन की जगह जगदीश सुचित टीम में आए हैं। वहीं पंजाब में तीन बदलाव हुए हैं। भानुका राजपक्षा, राहुल चाहर और ऋषि धवन की जगह नेथन एलिस, शाहरुख ख़ान और प्रेरक मांकड़ को मौका दिया गया है। 

07:10 PM, 22-May-2022

विलियमसन की गैरमोजूदगी में भुवी कप्तान

केन विलियमसन अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट गए हैं। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार आज के मैच में कप्तानी कर रहे हैं। 

07:00 PM, 22-May-2022

टॉस रिपोर्ट

आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। 

06:53 PM, 22-May-2022

प्लेऑफ के लिए चार टीमें घोषित

शनिवार को मुंबई और दिल्ली मैच के बाद प्लेऑफ के लिए चौथी टीम के रूप में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम तय हो गया। इसके साथ ही नॉकआउट मुकाबले में सामने आ गए। लीग स्टेज में शीर्ष दो पर रही गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा। जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पहला क्वॉलिफायर होगा।

05:28 PM, 22-May-2022

SRH vs PBKS Live: हैदराबाद का स्कोर 120 के पार, आधी टीम पवेलियन लौटी, सुंदर-शेफर्ड क्रीज पर

नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। आईपीएल 2022 का आज आखिरी लीग मुकाबला यानी 70वां मैच खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने है। दोनों टीमें पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं, ऐसे में यह मैच सिर्फ औपचारिकता ही है। 

 

Source link