The Kashmir Files Collection Day 13: 10 दिन बाद 10 करोड़ से नीचे आई ‘कश्मीर फाइल्स’, आज तोड़ेगी ‘तानाजी’ का रिकॉर्ड

The Kashmir Files Collection Day 13: 10 दिन बाद 10 करोड़ से नीचे आई ‘कश्मीर फाइल्स’, आज तोड़ेगी ‘तानाजी’ का रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) की एडवांस बुकिंग का हल्ला मचते ही निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का ताप कमजोर पड़ने लगा है। हालांकि, इस मेगा बजट फिल्म के आने के शोर में भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने मोर्चा नहीं छोड़ा है। फिल्म ‘राधे श्याम’ और ‘बच्चन पांडे’ को मुकाबले से बाहर कर देने वाली इस फिल्म को लगातार तीसरे हफ्ते एक मेगा बजट फिल्म ‘आरआरआर’ से भिड़ना है। लेकिन, इस बीच ये फिल्म गुरुवार हिंदी सिनेमा की ऐसी पहली फिल्म बनने जा रही है जिसने कोरोना संक्रमण काल शुरू होने के बाद से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दो सौ करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। फिल्म का कलेक्शन बुधवार की शाम तक 199 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया है। इससे पहले ये कमाल अजय देवगन की 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ ने किया था।

13वें दिन इन्होंने जीता कमाई का ‘दंगल’

हिंदी में रिलीज होने वाली फिल्मों में लगातार 13वें दिन तक शानदार कारोबार करने वाली फिल्मों में फिल्म ‘बाहुबली2’ नंबर वन पर है। इसने रिलीज के 13वें दिन 17.25 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद दूसरे नंबर से लेकर चौथे नंबर तक आमिर खान की फिल्में शामिल हैं। फिल्म ‘धूम 3’ ने इस दिन 10.38 करोड़ कमाए और दूसरे नंबर पर जमी हुई है। तीसरे नंबर पर 9.23 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ‘दंगल’ है। और चौथे नंबर पर भी आमिर खान की ही फिल्म ‘पीके’ है जिसने रिलीज के 13वें दिन 9.05 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कमाई रिलीज के 13वें दिन 10 करोड़ रुपये से नीचे जाती दिख रही है। शुरुआती आंकड़ो के मुताबिक फिल्म ने बुधवार को करीब नौ करोड़ रुपये कमाए हैं।

तानाजी’ का टूटेगा रिकॉर्ड

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन अब 199 करोड़ रुपये हो चुका है। गुरुवार को फिल्म 200 करोड़ का घरेलू बॉक्स ऑफिस कमाई का रिकॉर्ड बनाएगी और इसी के साथ अजय देवगन की 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ के बाद से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दो सौ करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन जाएगी।

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दिनवार कलेक्शन:

 

दिन

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (भारत)

दिन 1

₹ 3.55 करोड़

दिन 2

₹ 8.5 करोड़

दिन 3

₹ 15.1 करोड़

दिन 4

₹ 15.05 करोड़

दिन 5

₹ 18 करोड़

दिन 6

₹ 19.05 करोड़

दिन 7

₹ 18.05 करोड़

पहला हफ्ता

₹ 97.3 करोड़

दिन 8

₹ 19.15 करोड़

दिन 9

₹ 24.8 करोड़

दिन 10

₹ 26.2 करोड़

दिन 11

₹ 12.4 करोड़

दिन 12

₹ 10.25 करोड़

दिन 13

₹ 9.00 करोड़ * शुरुआती रुझान

कुल

₹ 199.10 करोड़

Source link