UP Election 2022: ‘मेरी गाड़ी पर दो लोगों ने चलाईं तीन-चार गोलियां’ ओवैसी का दावा- मेरठ से दिल्ली लौटते वक्त हुई घटना

सार

ओवैसी ने बताया कि यूपी चूनाव के लिए मेरठ के किठौर में डोर-टू-डोर वोट मांगने के बाद दिल्ली जा रहे थे। छजारसी टोल प्लाजा के पास पहुंचते ही उनकी गाड़ी पर गोलीबारी की गई।

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर गोली के निशान
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

मेरठ के किठौर में एक चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली लौट रहे एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी के काफिले पर पिलखुवा के छिजारसी टोल पर कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी। करीब चार राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है। ओवेसी की कार में दो गोली लगीं।

घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गए, जबकि एक को टोलकर्मियों की मदद से पुलिस ने दबोच लिया। घटना के तुरंत बाद टोल कर्मियों ने कुछ कदम पर स्थित चौकी पुलिस को सूचना दे दी थी। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
घटना के संबंध में मेरठ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रवीन कुमार ने कहा कि सूचना के आधार पर हमने घटनास्थल का मुआयना किया। हमने सबूत इकट्ठे किए हैं। सीसीटीवी की मदद से एक व्यक्ति की पहचान की गई, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। उसके पूछताछ हो रही है। हम मामले का जल्द निराकरण करेंगे।

हालांकि औवेसी ने ट्रवीट कर तीन चार युवकों द्वारा फायरिंग की बात कही है। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि उनकी कार में गोली लगी और पंचर भी हो गया। वे सुरक्षित हैं और दूसरी कार में सवार होकर दिल्ली रवाना हो गए। सूचना के बाद हापुड़ डीएम अनुज सिंह, एसपी दीपक भूकर सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। घटना को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष है। इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।

पिलखुवा सीओ तेजवीर सिंह ने बताया कि घटना टोल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। दो युवकों ने हमला करते नजर आ रहे हैं। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

चुनाव आयोग से मामले की स्वतंत्र जांच कराने की मांग

घटना के बाद दूसरी गाड़ी से दिल्ली पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि गोलीबारी की घटना की स्वतंत्र जांच कराई जाए। स्वतंत्र जांच कराना यूपी सरकार और मोदी सरकार की जिम्मेदारी है। मैं इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष से भी मुलाकात करूंगा। पुलिस ने मुझे बताया कि हथियार बरामद कर लिए गए हैं और एक हमलावर को हिरासत में लिया गया है।

मामले का जल्द किया जाएगा निराकरण- आईजी, मेरठ रेंज

घटना के संबंध में मेरठ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रवीन कुमार ने कहा कि सूचना के आधार पर हमने घटनास्थल का मुआयना किया। हमने सबूत इकट्ठे किए हैं। सीसीटीवी की मदद से एक व्यक्ति की पहचान की गई, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। उसके पूछताछ हो रही है। हम मामले का जल्द निराकरण करेंगे।

हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने कहा कि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उससे एक हथियार बरामद हुआ है। उसका साथी भागने में सफल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस लगी है। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हम सीसीटीवी केमरों की फुटेज देख रहे हैं।

पांच टीमें गठित कर की जा रही जांच- एडीजी, कानून व्यवस्था

यूपी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर जाकर वीडियो फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। घटना के संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से 9एमएम की एक अवैध पिस्टल बरामद की गई है। हम सीसीटीवी वीडियो फुटेज जांच रहे हैं। पांच टीमें गठित कर जांच की जा रही है।

विस्तार

मेरठ के किठौर में एक चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली लौट रहे एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी के काफिले पर पिलखुवा के छिजारसी टोल पर कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी। करीब चार राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है। ओवेसी की कार में दो गोली लगीं।

घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गए, जबकि एक को टोलकर्मियों की मदद से पुलिस ने दबोच लिया। घटना के तुरंत बाद टोल कर्मियों ने कुछ कदम पर स्थित चौकी पुलिस को सूचना दे दी थी। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

घटना के संबंध में मेरठ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रवीन कुमार ने कहा कि सूचना के आधार पर हमने घटनास्थल का मुआयना किया। हमने सबूत इकट्ठे किए हैं। सीसीटीवी की मदद से एक व्यक्ति की पहचान की गई, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। उसके पूछताछ हो रही है। हम मामले का जल्द निराकरण करेंगे।

Source link